रांची. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कच्चे मकानों में रहने वाले परिवार के लिए अबुआ आवास योजना की सौगात दी है. राज्य में अगले 3 साल में 8 लाख आवास देने का निर्णय लिया गया है. झारखंड मंत्रालय में हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक में कुल 29 प्रस्तावों पर मुहर लगी. अबुआ आवास योजना के तहत 3 कमरों का मकान होगा जिसका आकार 31 वर्ग मीटर होगा.
इस आवास के लिए राज्य सरकार के द्वारा 2 लाख रुपया दिया जायेगा. अगले तीन साल में 8 लाख आवास देने का काम राज्य सरकार करेगी. चालू वित्तीय वर्ष में 2 लाख, उसके बाद साढ़े 3 लाख और उसके बाद ढाई लाख आवासों का निर्माण होगा. राज्य सरकार कुल 15 हजार करोड़ रुपया आवास निर्माण पर खर्च करेगी. इस योजना का लाभ जिनको मिलेगा उनमें कच्चे मकान में रहने वाले परिवार, आवास विहीन परिवार, PVTG, प्रकृति आपदा के पीड़ित परिवार, कानूनी तौर पर बंधुआ मजदूर शामिल हैं. अंक के आधार पर आवास का आवंटन होगा जिसमें दिव्यांग परिवार को भी प्राथमिकता दी जाएगी.
झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के कार्यान्वयन की स्वीकृति भी दी गई है. इस योजना के तहत नए वाहन उपलब्ध कराने की स्थिति में रियायत भी मिलेगी वहीं वृद्ध, स्वतंत्रता सेनानी, आंदोलनकारी, महिला , छात्र मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे. 2018 में भारत बंद के दौरान संजय महली, रूप कुजूर, सुमति कुमारी, सुरवाली टुडू के खिलाफ दर्ज मामला वापस ले लिया गया है. ग्राम स्तर पर जल सहिया के भुगतान के लिए 1 अरब 10 करोड़ 24 लाख रुपया की स्वीकृति प्रदान की गई है.
झारखंड विधानसभा में नियुक्ति में बरती गई अनियमितता को लेकर गठित 1 सदस्यीय कमिटी राज्य सरकार को अपना प्रतिवेदन देगी, इसके साथ ही कमिटी को तीन माह का अवधि विस्तार दिया गया है . इसके साथ ही विधायक योजना अंतर्गत राशि को राष्ट्रकित बैंक में रखा जा सकेगा. राशि निकासी में अब सुगम तरीके से की जा सकेगी. कैबिनेट की बैठक में कई सड़क योजना जैसे भोगनाडीह पथ के लिए 33 करोड़ 92 लाख की स्वीकृति, गोड्डा के सुंदर डैम पथ के लिए 55 करोड़ 77 लाख की स्वीकृति, गोड्डा मोहनपुर-कर्मटांड के 67 करोड़ 94 लाख की स्वीकृति, सरायकेला-कांड्रा सड़क के लिए 53 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति दी गई है .
.
Tags: CM Hemant Soren, Hemant soren government, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 22:16 IST