नवरात्रि में इस दिन खरीदे घर, गाड़ी, गहना खरीदना होगा बेहद शुभ, देवघर के ज्योतिषी से जानें सबकुछ

परमजीत कुमार/देवघर.नवरात्री मे प्रॉपर्टी, वाहन सें लेकर शादी विवाह के लिये वर वधु को देखना सब शुभ माना जाता है.अगर आप वाहन, प्रॉपर्टी आदि खरीदना चाह रहे है तोह नवरात्री का यह दिन साल का सबसे शुभ दिन माना जा रहा है. नवरात्री की शुरुआत हो चूकी है और पर्व त्यौहार मे शुभ मुहूर्त,योग, तिथी इन सब का महत्व ज्यादा है. हालांकि इस सालनवरात्री में 300 साल बाद नौ दिन मे नौ शुभ योग का निर्माण होने जा रहा है. लेकिन इन नौ दिनों मे एक दिन ऐसा है जो साल का सबसे शुभ दिन माना जा रहा है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषआचार्य पंडित नन्दकिशोर मुदगल ने लोकल 18 को बताया कि इस साल 300 साल बाद नवरात्र में पुरे नौ दिनों तक शुभ योग का निर्माण होने जा रहा है.वही नवरात्री के पंचमी दिन यानी 19अक्टूबर को वाहन, प्रॉपर्टी सोना इत्यादि खरीदना का सबसे उत्तम दिन माना जा रहा है.

नवरात्री का पंचमी दिन होगा काफी खास
इस दिन सकन्दमाता की पूजा की जाती है.वही अगर आप नया प्रॉपर्टी या गाडी खरीदना या फिर कोई सोना चांदी खरीदना चाह रहे है और शुभ मुहूर्त की वजह सें टाल दे रहे है तोह नवरात्री का पंचमी दिन बेहद शुभ है.ज्योतिषआचार्य बता रहे है यह साल का सबसे शुभ दिन है और इस दिन अगर आप कुछ खरीदते है तोह माता दुर्गा के आशीर्वाद सें शुभ रहने वाला है.

नवरात्री के पंचमी दिन बन रहा शुभ योग
नवरात्री के पंचमी दिन बेहद शुभ योग का निर्माण होने जा रहा है इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ हीं ज्येष्ठ नक्षत्र और पूर्णा तिथी का संयोग बन रहा है.इसके साथ हीं सकन्दमाता की पूजा की जाती है और माता स्कन्द को सोना बेहद पसंद है इसलिए इस दिन जमीन, वाहन तोह खरीदने का शुभ योग है हीं इसके साथ उस दिन सोना खरीद सकते है जो शुभ रहने वाला है. वही यह दिन साल का सबसे शुभ दिन माना जा रहा है.

Tags: Local18, Navratri, Navratri festival

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *