ऐश्वर्य से लेकर मालिनी अवस्थी तक… पटना में लगेगा बॉलीवुड सिंगर्स का जमावड़ा, जल्द नोट करें वेन्यू और टाइमिंग 

उधव कृष्ण/पटना. दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पटनावासी सुप्रसिद्ध कलाकारों की लाइव प्रस्तुतियों को देख पाएंगे. असल में राजधानी में आज ही रात से दशहरा महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है. इस दौरान श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में लोग धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस का आनंद ले पाएंगे. 17 से 20 अक्टूबर तक हर रात कार्यक्रम में संगीत के साथ-साथ नृत्य, भजन और गजलों से राजधानी पटना की शाम गुलजार होगी.

4 साल बाद हो रहा आयोजन
बता दें कि, लगभग 4 साल बाद पटना में दशहरा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान 17 से 20 अक्टूबर तक ऑडियंस को नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा. श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति और कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत 17 अक्टूबर की शाम से होगी, इस दिन श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बॉलीवुड की मशहूर गायिका और कभी नीम-नीम कभी शहद-शहद फेम मधुश्री भी प्रस्तुति देंगी. वहीं, 18 की रात लोकगायिका मालिनी अवस्थी पटना वासियों को सराबोर करेंगी.

कार्यक्रम में नृत्य, काव्य और हास्य रस भी शामिल
बता दें कि गीत- संगीत के अलावा, इस महोत्सव में बिहार के पारंपरिक गीत-गजल, लोक-नृत्य, हास्य कवि सम्मेलन, लोक गायन, कत्थक नृत्य, दुर्गा नृत्य, शिव तांडव, और थाइलैंड की पारंपरिक नृत्य सहित विविध तरह की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी.

जान लीजिए कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
मंगलवार (17 अक्टूबर) से शुक्रवार (20 अक्टूबर) तक पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में ये कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इसमें मशहूर बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा भी अपनी प्रस्तुति दे रहें हैं. इसके अलावा बॉलीवुड की चर्चित गायिका मधुश्री, पहले दिन यानी (17 अक्टूबर) को अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी. वहीं, इसके अलावा भी कई नामचीन कलाकार इस महोत्सव में शामिल होंगे और पटना वासियों का मनोरंजन करेंगे.

18 को प्रस्तुति देंगी मालिनी अवस्थी
चर्चित लोकगायिका मालिनी अवस्थी दशहरा महोत्सव के दूसरे दिन यानी (18 अक्टूबर) को अपनी गीतों से ऑडियंस को झुमाएंगी. बताते चलें कि लोगों के दिलों में बसने वाली पद्मश्री मालिनी अवस्थी रात 08.20 से 09.50 बजे तक प्रस्तुति देंगी. वहीं, मुन्नी बदनाम फेम एश्वर्य निगम 19 की रात गीतों का तड़का लगाएंगी. इसके अलावा गलती से मिस्टेक गाने वाले अमित मिश्रा, अंतिम दिन यानी (20 अक्टूबर) की शाम 07.30 बजे से ऑडियंस को मुग्ध करेंगे.

Tags: Bihar News, Durga Pooja, Entertainment news., Malini Awasthi, Navratri, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *