हाय रे सिस्टम…जुलाई में खत्म होने वाले MCA के एडमिशन अब तक शुरू नहीं, जानें किसका है ‘इंतजार’

गौरव सिंह/भोजपुर : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में चालू सत्र में एमसीए पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पायी है. जुलाई माह में ही पूरा होने वाला एडमिशन चार माह बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए एमसीए विभाग राज्य सरकार के पत्र का इंतजार कर रहा है.

दरअसल, यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित होने वाले एमसीए पाठ्यक्रम की अवधि तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष कर दी है. इधर, दो वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रस्ताव पर सरकार का अनुमोदन आवश्यक है. इसे लेकर विवि ने बिहार राज्य उच्चत्तर शिक्षा परिषद को पत्र भेजा है. परिषद से अनुमोदन के बाद ही दो वर्षीय पाठ्यक्रम में नामांकन लिया जाना है. मई माह में ही विवि ने परिषद को प्रस्ताव भेजा है, लेकिन अब तक मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है.

अब दो साल का होगा कोर्स

बता दें कि VKSU में एमसीए (मास्टर इन कंप्यूटर एप्लिकेशन ) पाठ्यक्रम यूजीसी के पत्र के आलोक में दो वर्ष का कर दिया गया है. नये पैटर्न संबंधित प्रस्ताव पर विवि की एकेडमिक, सिंडिकेट और सीनेट ने भी अपनी सहमति प्रदान कर दी है. अगर शिक्षा परिषद से अनुमति मिलती है तो चालू सत्र में एमसीए पाठ्यक्रम में दो वर्ष के लिए एडमिशन होगा. पिछले सत्र में तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिला हुआ था.

एआईसीटीई और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार पाठ्यक्रम की समयावधि में यह बदलाव किया गया है. इससे संबंधित निर्देश पिछले वर्ष ही विवि को जारी किया गया था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से गत सत्र में लागू नहीं हो सका.विवि में एमसीए की 45 सीटें निर्धारित हैं.

पहले तीन वर्ष की होती थी डिग्री

मालूम हो कि पहले एमसीए में दाखिला लेने वाले छात्रों के कोर्स की अवधि तीन वर्ष की होती थी. तीन वर्ष का होने से अन्य PG कोर्सों के मुकाबले एमसीए में एक वर्ष अतिरिक्त लगता था. ज्यादा समय लगने के कारण MCA के प्रति विद्यार्थियों की रुचि कम हो रह थी. इसीको ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली ने एमसीए कोर्स की अवधि दो साल करने का निर्णय लिया था और तकनीकी शिक्षण संस्थानों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिये थे.

उम्मीद है जल्द मिलेगी खुशखबरी

वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के एमसीए निदेशक डॉक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि अनुमति मिलने के बाद ही वर्तमान सत्र में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एमसीए में दाखिला संपन्न कराया जायेगा. उम्मीद है कि जल्द ही प्रस्ताव पर शिक्षा परिषद सहमति प्रदान करेगा. इसके बाद से विद्यार्थियों को दो वर्ष में ही एमसीए की डिग्री मिल सकेगी.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *