अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों का दिल मोहने के लिए दीवारों पर रंग रोगन कर अलग अलग जानवरों की पेंटिंग बनाकर दीवार को भर दिया.नवाचार के तहत डॉक्टरो की टेबिल पर बच्चों के खिल खिलौने,दीवारों पर जानवरों की पेंटिंग,अंग्रेजी और हिंदी वर्णमाला के अक्षरो को पेंट से दीवारों पर लिखा गया है ताकि हॉस्पिटल में भर्ती हुए बच्चों की शिक्षा से नजदीकियां बनी रही है.
Source link