VIDEO : मथुरा के छाता में श्री राम बरात में लोगों ने जगह-जगह प्रभु की आरती उतारकर प्रभु का किया स्वागत

तीर्थनगरी मथुरा के छाता नगर की सुप्रसिद्ध एवं प्राचीनतम श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया। मंगलवार को श्री राम बरात निकाली गई। इस दौरान लोगों में खासा उत्साह रहा। जगह-जगह प्रभु श्री राम और उनके भाइयों की आरती उतारकर स्वागत किया गया। लोगों की जुबान पर गूंजता रहा ‘सीता ब्याह चले रघुराई, जनकपुरी में शोभा छाई’।

श्री राम बरात में प्रभु श्री राम अपने अनुज लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ घोड़े की सवारी पर चल रहे थे। साथ में रथ में अयोध्या के नरेश राजा दशरथ अपने मंत्रिमंडल आदि के साथ विराजमान थे। श्री राम बरात नगर के बरसाना रोड से प्रारंभ हुई। इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी कमल किशोर ने श्री राम जी को तिलक लगाकर एवं आरती उतारकर किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *