झारखंड में गरीबों को मिलेगा तीन कमरे का पक्के मकान, आप भी ऐसे कर सकते है अप्लाई

शिखा श्रेया/ रांची. अब झारखंड वासियों के लिए सरकार की तरफ से एक बहुत अच्छी खबर है.जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है उन्हें सरकार तीन कमरों का पक्का मकान देगी.दरअसल, सरकार पीएम आवास की तर्ज पर अबुआ आवास योजना इसी वर्ष शुरू करने जा रही है.इस बुधवार होने वाले कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है.ग्रामीण विकास विभाग के संलेख प्रारूप पर मंत्री आलमगीर आलम ने स्वीकृति भी दे दी है.

मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने 3 साल में 15 हजार करोड रुपए खर्च कर 8 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा है.वही चालू इस वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए 4107 करोड रुपए का बजट रखा गया है.लाभार्थियों को 2 लाख की लागत से तीन कमरों वाला मकान दिया जाएगा.इस योजना की घोषणा सीएम हेमंत सोरेन ने खुद 15 अगस्त 2023 को की थी.

इन लोगों को सीधे मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना के लाभ की बात करें तो यह योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जिनके कच्चे घर है व विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के परिवार, प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार, कानूनी तौर पर रिहा किए गए बंधुआ मंजदूर, वैसे परिवार जिन्हें पीएम आवास योजना या बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. वहीं, वैसे लोगों को घर इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा जिनके पास अपने पक्के मकान है या फिर तीन चार पहिया वाहन है.

मछली पकड़ने का नाव है, मशीन कृषि उपकरण है या उसे घर के कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी रहा हो या सरकारी जॉब कर रहा हो.जो इनकम टैक्स भरत हो, जिसके घर में टीवी फ्री जैसी आधुनिक समान हो या जिसके पास अढ़ाई एकड़ से ज्यादा सिंचित भूमि हो.

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *