धर्मरत्न परम पूज्य श्री देवकी नंदन ठाकुर जी आ रहे झारखंड, नोट करें डेट व लोकेशन

शशिकांत ओझा/पलामू. पलामू जिले में अंतराष्ट्रीय स्तर के कथा वाचक परम पूज्य श्री देवकी नंदन ठाकुर जी का आगमन नवंबर में होगा. जिन्हे आप अब तक टी वी पर देखते आए है,जिनके अमृतमयी कथा का आनंद सोशल मीडिया और टेलीविजन के माध्यम से लेते आए है. बहुत जल्द उनके सम्मुख बैठकर उनके मुखारबिंद से कथा सुनने का अवसरमिलेगा. इसके लिए तैयारी जोरों पर है.परशुराम सेना युवा वाहिनी के तत्वावधान में सात दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.

महायज्ञ के मुख्य संरक्षकअर्जुन पांडे उर्फ गुरु पांडे ने लोकल 18 से कहा कि परमपूज्य श्री देवकी नंदन ठाकुर जी का पलामू आना तय हो गया है. उन्होंने हमारे निमंत्रण को स्वीकार किया है और पलामू आने को राजी हो गए है. बिहार के रोहतास जिले में आयोजित भागवत कथा में मंच से ही उन्होंने पलामू आने की बात कही है. जोकि सोशल मीडिया पर लोग देख सुन रहे है. उनका पलामू में कार्यक्रम 21 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा. पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के बाईपास रोड स्थित गौशाला मैदान, हाउसिंग कॉलोनी भव्य पंडाल बनेगा.21 नवंबर को कलश यात्रा से महायज्ञ की शुरआत होगी.उसी दिन से सात दिनों तक धर्मरत्न परम पूज्य श्री देवकी नंदन ठाकुर द्वारा अमृत मई भागवत कथा सुनाया जाएगा.

2 बजे से श्रीमद भागवत कथा का होगा आयोजन
उन्होंने बताया की 21 नवंबर से भव्य श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा का आयोजन होगा. इसके लिए 300 से अधिक सदस्य कार्य करेंगे. महायज्ञ की शुरुआत सुबह 7 बजे से होगी.जो की दोपहर 2 बजे तक चलेगा.वहीं दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक परम पूज्य श्री देवकी नंदन ठाकुर जी द्वारा भागवत कथा सुनाया जाएगा.इसके लिए तैयारी जोरो पर है.यज्ञ के लिए 11 तल्ला यज्ञ शाला निर्माण कराया जा रहा है.वहीं प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है.जो की संध्या 7 बजे से 10 बजे तक आयोजन होता है.इस दौरान महिलाओं और युवाओं की अच्छी खासी भिड़ देखी जा रही है.

.

FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 14:10 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *