Varanasi: तीन माह बाद दशाश्वमेध घाट पर अपने पुराने स्थान पर हुई गंगा आरती, श्रद्धालुओं के खिले चेहरे

Ganga Aarti took place at old place at Dashashwamedh Ghat After three months in varanasi

दशाश्वमेध घाट पर अपने पुराने स्थान पर हुई गंगा आरती
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी में गंगा का जलस्तर कम होने के बाद रविवार को गंगा आरती अपने पुराने स्थान पर हुई। नवरात्र के पहले दिन गंगा सेवा निधि की ओर से दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती नवरात्र के प्रथम दिन तीन माह बाद अपने पुराने स्थान पर पहुंची। नवरात्र का पहला दिन होने के कारण श्रद्धालु व पर्यटक भगवती मां गंगा की आरती में पहुंचे।

आरती अपने पुराने स्थल पर लौटने के कारण श्रद्धालुओं और आयोजकों के चेहरे भी खिल उठे। रविवार को आरती शुरू होने के साथ ही घंट- घड़ियाल से पूरा घाट गूंज उठा। घाटों की लौटी रौनक से देश विदेश से आए पर्यटक व श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी नजर आई। 

सुबह ए बनारस के मंच से नौ कन्याओं ने मां की आराधना

अस्सी घाट के सुबह ए बनारस के सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार को नवरात्र का संदेश दिया। नौ कन्या कलाकारों ने स्वर साधना कर शक्ति की आराधना की। आर्ना महर्षि, देबांगना फोनी, मधुरा पेटकर, दिशा शर्मा, नियति यादव, श्रावणी, वृंदा सोनी व आरोही टंडन ने गायन से श्रोताओं को प्रभावित किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *