इस अभियान के क्रम में एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा और सीओ कालू राम वर्मा के सुपरविजन में रविवार को डग थाना अधिकारी रघुवीर सिंह मय टीम द्वारा थाने के हिस्ट्रीशीटर व एनडीपीएस एक्ट के चालानशुदा अपराधी कैप खान निवासी घाटा खेड़ी को उसके मकान पर चेक किया तो मुलाजिम पुलिस टीम पर फायरिंग कर मकान के पीछे से कूद कर भाग गया।
Source link