IIIT Bhagalpur Placement, Admission, Fees : बिहार के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की बात जब भी होती है, पहला नाम आईआईटी और एनआईटी पटना का ही लिया जाता है. लेकिन बिहार में एक और इंजीनियरिंग कॉलेज है, जो आईआईटी और एनआईटी को टक्कर दे रहा है. इसका नाम ट्रिपल आईटी (IIIT) भागलपुर है. ट्रिपल आईटी भागलपुर के तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट इस साल 39-39 लाख रुपये सालाना पैकेज पर हुआ है. ये स्टूडेंट्स 20- 24 बैच के हैं.
शानदार सैलरी पैकेज पर प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट्स यूपी के रहने वाले वेंकटेश मिश्रा, गाजियाबाद के रहने वाले हर्षित शर्मा और पीयूष सिंह हैं. तीनों को एक ही कंपनी ने हायर किया है और तीनों ही कंप्यूटर साइंस ब्रांच के हैं.
ट्रिपल आईटी भागलपुर में बीटेक की फीस
ट्रिपल आईटी भागलपुर में बीटेक कोर्स की कुल फीस करीब 8.7 लाख रुपये है. अधिक जानकारी के लिए ट्रिपल आईटी भागलपुर की वेबसाइट https://www.iiitbh.ac.in/ पर विजिट किया जा सकता है.
ट्रिपल आईटी भागलपुर में एडमिशन के लिए जेईई मेन्स रैंक
ट्रिपल आईटी भागलपुर में एडमिशन जेईई मेन्स की रैंक के आधार पर होता है. इसके लिए JoSAA और CSAB काउंसलिंग होती है. साल 2023 में ट्रिपल आईटी भागलपुर में एडमिशन के लिए जेईई मेन्स का ओवरऑल कटऑफ 86 – 996 रैंक थी. बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच के लिए जेईई मेन लास्ट राउंड क्लोजिंग रैंक 60089 थी.
पूर्ण आवासीय कैंपस
ट्रिपल आईटी भागलपुर में एकेडमिक सेशन 1 अगस्त 2017 को शुरू हुआ था. उस समय इसकी शुरुआत भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की बिल्डिंग में हुई थी. ट्रिपल आईटी का कैंप फुल रेजिडेंशियल है.
ये भी पढ़ें-
भारत के अलावा और कौन से देशों के नागरिक दे सकते हैं UPSC CSE परीक्षा
विदेश में पढ़ाई के लिए चाहिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स
.
Tags: Bihar News, Career Tips, Education, Education news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 16:27 IST