Bihar: ‘स्वार्थ के कारण महागठबंधन में हैं नीतीश’, प्रशांत किशोर ने बताई लालू से दोस्ती की दो वजहें

हाइलाइट्स

प्रशांत किशोर बिहार में करीब 1 साल से भी अधिक समय से पदयात्रा पर हैं
अपनी जन सुराज यात्रा के दौरान वो बिहार के सीएम के खिलाफ लगातार हमलावर है
प्रशांत किशोर ने महागठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है

पटना. प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार पर हमला लगातार जारी है. पीके ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि RJD के लोग जैसे चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे हैं कि हम लोग बिल्कुल भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं तो वैसे ही नीतीश कुमार को भी ये कहना चाहिए. नीतीश कुमार जो खुद नहीं कह रहे हैं, वो ये बताता है कि नीतीश कुमार अंदर से क्या सोचते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को RJD और तेजस्वी यादव से कोई प्रेम नहीं है. नीतीश कुमार जो आज महागठबंधन में हैं, वो विशुद्ध दो कारणों से हैं.

पीके ने कहा कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन सिर्फ इसलिए बनाया है कि अगर 2024 में बीजेपी जीतकर आएगी, तो सबसे पहले उनको हटाएगी और अपना मुख्यमंत्री बनाएगी, इसलिए भाजपा हटाए उससे पहले महागठबंधन बना लें जिससे कि 2025 नवंबर तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे.  प्रशांत किशोर कहते हैं कि नीतीश कुमार की दूसरी सोच ये है कि 2025 के बाद उनको मुख्यमंत्री बनना नहीं है, ऐसे में हमारे बाद ऐसी सरकार रहे कि जो आज से भी बदतर हो, जिससे लोग कहें कि कुछ भी कहिए नीतीश कुमार की सरकार इससे तो ठीक थी.

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार से कोई ये कहवा दे कि लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनका परिवार भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है, ये वो कह ही नहीं सकते हैं कि सरकार इनको परेशान कर रही है, क्योंकि ये महागठबंधन में शामिल हैं. प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार दूसरी बात बोल रहे हैं लेकिन अरे भाई ये कहने से आपको कौन रोक रहा है, ED, CBI तो नहीं रोक रही है उनको.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Mahagathbandhan, PATNA NEWS, Prashant Kishore, महागठबंधन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *