MP : बीजेपी में आज भी चला इस्तीफे का दौर, नारायण त्रिपाठी और अरविंद तोमर ने छोड़ी पार्टी

भोपाल. मध्य प्रदेश बीजेपी में आज भी इस्तीफे का दौर चला. मैहर से पार्टी विधायक नारायण त्रिपाठी और फिर सागर के बीजेपी नेता अरविंद तोमर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. त्रिपाठी ने इस्तीफे की वजह नहीं बतायी है. लेकिन तोमर ने खुलकर अपना दर्द बयां किया. वो नरयावली से टिकट की मांग कर रहे थे. लेकिन बीजेपी ने मौजूदा विधायक पर फिर से भरोसा जताया है.

हमेशा सुर्खियों में रहे मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने आज विधायक पद और भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. वो भोपाल में थे. उन्होंने कहा अभी पार्टी का सम्मान करते हुए मैंने इस्तीफा दिया है. आगे वो क्या करेंगे इसकी रणनीति जल्द ही बनाएंगे. चर्चा है कि नारायण त्रिपाठी कांग्रेस में जा सकते हैं. वो कमलनाथ सरकार के दौरान उस वक्त चर्चा में आए थे जब नारायण त्रिपाठी ने विधानसभा में कांग्रेस के समर्थन में बीजेपी की पार्टी लाइन से अलग जाकर क्रॉस वोटिंग कर दी थी. उसके बाद से उनकी लगातार कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से नजदीकियां बढ़ती रहीं. नारायण त्रिपाठी अपने अगले फैसले का ऐलान 16 अक्टूबर को कर सकते हैं.

अरविंद तोमर ने भी बीजेपी छोड़ी
उधर आज सागर से भी एक इस्तीफा हुआ. पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह तोमर ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी पोस्ट डाली है. तोमर नरयावली विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे थे. लेकिन पार्टी ने इस सीट से वर्तमान विधायक प्रदीप लारिया को दोबारा टिकट दे दिया है. टिकट न मिलने से नाराज अरविंद तोमर ने पार्टी फैसले के खिलाफ इस्तीफा दे दिया.

MP : बीजेपी में आज भी चला इस्तीफे का दौर, नारायण त्रिपाठी और अरविंद तोमर ने छोड़ी पार्टी

नरयावली में तोमर की अच्छी पकड़
नरयावली और आसपास के क्षेत्र में अरविंद तोमर की अच्छी पकड़ है. इस्तीफा देने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट डाली. उसमें उनका दर्द छलका. तोमर ने लिखा -पिछले 30 वर्षों से नरयावली विधानसभा से लगातार टिकट की मांग कर रहा हूं. हर बार पार्टी की तरफ से आश्वासन मिलता है. मगर कभी गंभीरता से विचार नहीं किया गया. और एक ही व्यक्ति को महापौर और 3-4 बार विधायक बना रहे हैं क्या भाजपा के पास कार्यकर्ता नहीं हैं. इससे पहले कल ही भाजपा नेता सुधीर यादव ने इस्तीफा दिया था. वो पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के पुत्र हैं.

Tags: Bjp madhya pradesh, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *