अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका की टीम से होना है. इसी बीच अपना प्रैक्टिस छोड़कर शुक्रवार को अचानक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस लखनऊ शहर के एक सरकारी स्कूल पहुंच गए, अपने बीच में इतने बड़े खिलाड़ी को देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे.
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान पैट कमिंस ने लखनऊ के बेसिक विद्यालय औरंगाबाद का दौरा किया. पैट कमिंस ने स्कूल के छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की और स्कूल में क्रिकेट भी खेला. विश्व कप मैच खेलने के लिए लखनऊ में आए कमिंस ने छात्र-छात्राओं के साथ समय कुछ समय बिताया और उनकी शिक्षा और उनकी आकांक्षाओं के बारे में जाना. बेसिक विद्यालय औरंगाबाद, लखनऊ के छात्र पैट कमिंस अपनी कक्षा ‘लर्निंग बाय डूइंग’ में शामिल कर उत्साहित हुए.
बच्चों के साथ पैट कमिंस की मस्ती
इस दौरान पैट कमिंस बच्चों से कहा कि “मैंने स्कूल में कई मज़ेदार चीज़ें सीखी हैं”. पहले स्कूल का मतलब सिर्फ क्लास, होमवर्क और परीक्षा था, लेकिन अब, मैं सीख रहा हूं कि सब्जियां कैसे उगाई जाती हैं. मैं मरम्मत के कार्यों के बारे में भी सीख रहा हूं. मैं चिक्की (मूंगफली और गुड़ से बना एक लोकप्रिय नाश्ता) भी बना सकता हूं, जो आयरन से भरपूर है और एनीमिया को रोकने में मदद करती है. उन्होंने बच्चों के सभी सवालों के जवाब भी दिए. यही नहीं बच्चों के साथ उन्होंने क्रिकेट भी खेला और खूब फोटो भी लीं. इसके अलावा उन्होंने बच्चों को क्रिकेट खेलना भी सिखाया.
.
Tags: Icc world cup, Local18, Lucknow news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 19:54 IST