Israel Hamas War: इजराइल-हमास जंग के बीच भारत में गंगा आरती! आतंकवाद के खात्मे की प्रार्थना

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी : इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस जंग के बीच दोनो तरह मौत का तांडव भी देखने को मिल रहा है. हर तरफ लाशों के अंबार है. इस जंग के बीच इजरायल के मदद के लिए भारत ने हाथ बढ़ाया है. इसके साथ ही पूरा भारत आतंकवाद के इस युद्ध में इजरायल के साथ खड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इसको लेकर अब प्रार्थनाओं का दौर भी शुरू हो गया हैं.

गुरुवार को वाराणसी में अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती में विशेष पूजा के जरिए आतंकवाद के समूल नाश की कामना की गई. इसके साथ ही मां गंगा से ये भी प्रार्थना की गई कि इस युद्ध में इजरायल को शक्ति प्रदान करे. इस दौरान अर्चकों ने हाथ में भारत और इजरायल के राष्ट्रीय झंडे के पोस्टर लेकर विधिवत पूजा पाठ भी किया. उसके बाद विशेष आरती का आयोजन हुआ.

मृतकों के लिए शांतिपाठ का आयोजन
जय मां गंगा सेवा समिति के आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि इस जंग में इज़रायल के जो भी नागरिक मारे गए है. उन सभी के आत्मा की शान्ति के लिए भी यहां गंगा आरती से पहले शांति पाठ किया गया और मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से उनके मुक्ति की कामना की गई.

स्थानीय लोगों ने भी दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही घाट पर स्थानीय लोगों ने भी हाथों में पोस्टर और कैंडल लेकर इस युद्ध में इजरायल में मरे लोगों के मुक्ति के लिए प्रार्थना की. बतातें चलें कि इन इजरायल हमास युद्ध में कई सारे आम लोग भी मारे गए है.

Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *