सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सूर्यग्रहण के ठीक बाद शारदीय नवरात्रि शुरू होंगे, लेकिन ठीक इसी दिन यानी 15 अक्टूबर को शनिदेव भी बड़ा परिवर्तन करने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि न्याय के देवता माने गए हैं और कलयुग में सबसे प्रभावी ग्रह हैं. ऐसे में शनि का छोटा सा भी परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करता है.
ज्योतिष गणना के अनुसार, वर्तमान में शनि देव वक्री अवस्था में कुंभ राशि में विराजमान हैं. ज्योतिषियों की मानें तो नवरात्रि के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को शनिदेव धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इस नक्षत्र में शनि देव 24 नवंबर तक रहेंगे. इसके बाद वह शतभिषा नक्षत्र में गोचर करेंगे. यहां बता दें कि शनि देव 4 नवंबर को वक्री से मार्गी होंगे, उस दौरान भी वह धनिष्ठा नक्षत्र में ही रहेंगे.
मंगल के नक्षत्र में करेंगे शनि प्रवेश
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं ज्योतिष गणना में शनि ग्रह का कोई भी परिवर्तन महत्वपूर्ण माना जाता है. साथ ही जब शनि ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करते हैं तो उसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. न्याय के देवता शनि देव नवरात्रि के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. धनिष्ठा नक्षत्र के स्वामी मंगल हैं. शनि 24 नवंबर तक वह इसी नक्षत्र में रहेंगे. हालांकि, शनिदेव अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं लेकिन 4 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में शनि देव के नवरात्रि में नक्षत्र परिवर्तन करना सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालने वाला है. इनमें से कुछ राशि ऐसी हैं जिस पर शनिदेव की असीम कृपा भी रहेगी.
इन राशि वालों के लिए शुभ रहेगा समय
मेष राशि: शनि के नक्षत्र परिवर्तन से इस राशि के जातक पर शनिदेव की असीम कृपा रहने वाली है. सभी बिगड़े काम पूरे होंगे, धन प्राप्ति के योग बनेंगे, लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. मेष राशि के जातकों के लिए आने वाला समय शुभ रहने वाला है.
वृषभ राशि: इस राशि के जातकों की कारोबार से लेकर करियर तक में वृद्धि होगी. शनि देव की विशेष कृपा से धन प्राप्ति होगी. रोजगार में पदोन्नति मिल सकती है. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
मिथुन राशि: इस राशि के जातक के लिए कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. शनि देव की कृपा से भाग्य बदल सकता है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. कई तरह के लाभ प्राप्त हो सकते हैं.
मकर राशि: इस राशि के जातकों पर भी शनिदेव कृपा बनाएंगे. वर्तमान में शनिदेव मकर राशि के धन भाव में में विराजमान हैं, ऐसे में जातकों को धन लाभ कराएंगे. रुका हुए सभी कार्य संपन्न होंगे. व्यापार में वृद्धि होगी. लाभ के रास्ते खुलेंगे.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य ज्योतिष के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 20:25 IST