Pitru Paksha 2023: माहुरी समाज ने अपनी विभूतियों को दी श्रद्धांजलि, कहा- इनका योगदान पितृऋण से कम नहीं

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा.पितृ पक्ष में लोग अपने पितरों की मुक्ति के लिए श्राद्ध,तर्पण व पिंड दान करते हैं. लेकिनमाहुरी वैश्य मंडल झूमरी तिलैया ने पितृ पक्ष पर माहुरी समाज को संगठित करनेवाले तमाम विभूतियों को श्रद्धांजलि दी.झूमरी तिलैया में स्थित माहुरी भवन में आयोजितश्रद्धांजलि सभा में समाज के लिए योगदान देने वाले देशभर के 40 चिंतकों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पीत किया गया.

माहुरी वैश्य मंडल झूमरी तिलैया के वरिष्ठ समाज चिंतक वनवाली राम भदानी ने कहा कि आज से लगभग 120 वर्ष पूर्व कठिन परिस्थितियों में परिश्रम करके माहुरी समाज को संगठित करने वाले महान विभूतियां को नमन किया गया. उन्होंने कहा पितृ पक्ष पर पितरों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देना हिंदू धर्म का परम कर्तव्य है. समाज के लिए इनके द्वारा किया गया योगदान हमारे लिए पितृऋण से कम नहीं है.

आने वाले वर्षों में भी होगा कार्यक्रम का आयोजन
इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने पितरों का तर्पण तो सभी लोग करते हैं. लेकिन माहुरी समाज ने समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान विभूतियां को श्रद्धांजलि देने के लिए पितृ पक्ष पर समाज के स्तर से इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसे आने वाले वर्षों में भी लगातार आयोजित कर ऐसे लोगों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 15:32 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *