Rajasthan Elections: सांचौर BJP प्रत्याशी देवजी पटेल के काफिले पर हमला, 3 गाड़ियों के तोड़े शीशे

हाइलाइट्स

जालोर-सिरोही से सांसद हैं देवजी पटेल
हमला सुबह साढ़े बजे सांचौर के पास हुआ
पटेल ने हमले में विरोधी धड़े के समर्थकों का हाथ होने की आशंका जताई

रेवाराम रावल.

जालोर. राजस्थान में बीजेपी की पहली सूची आने के बाद कई प्रत्याशियों का हो रहा विरोध अब हिंसक होने लग गया है. इसकी बानगी आज सांचौर इलाके में देखने को मिली. यहां सांचौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित किए गए जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल के काफिले पर हमला कर दिया गया. हमलावरों ने पटेल की गाड़ी और उनके साथ काफिले में चल रही अन्य गाड़ियों पर पथराव किया. इससे पटेल की गाड़ी समेत तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. सांसद देवजी पटेल ने हमले में विरोधियों के षड्यंत्र की आशंका जताई है.

जानकारी के अनुसार यह हमला सुबह करीब साढ़े दस बजे सांचौर से 7 किलोमीटर की दूरी पर हुआ. उस समय सांसद एवं बीजेपी प्रत्याशी देवजी पटेल पथमेड़ा से आ रहे थे. उनके साथ खुद की गाड़ी समेत सात गाड़ियों का काफिला चल रहा था. उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनके वाहनों में पथराव कर दिया. बाद में गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई. इससे एकबारगी वहां हड़कंप मच गया. उसके बाद हमलावर भाग गए. हमले की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची.

Rajasthan Elections: सांचौर BJP प्रत्याशी देवजी पटेल के काफिले पर हमला, 3 गाड़ियों के तोड़े शीशे

हमले में असंतुष्ट धड़े का हाथ होने की आशंका
देवजी पटेल के समर्थकों की ओर से इस हमले के पीछे बीजेपी के असंतुष्ट धड़े से जुड़े दावेदारों के समर्थकों के होने की आशंका जताई जा रही है. खुद सांसद देवजी पटेल ने इसमें विरोधियों के षड्यंत्र की आशंका जताई है. फिलहाल इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी के काफिले पर हमले का यह मामला चर्चा में बना हुआ है और सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है.

देवजी पटेल ही नहीं कई प्रत्याशियों का विरोध किया जा रहा है
उल्लेखनीय है कि सांसद देव जी पटेल को विधानसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही भाजपा के अंदर यहां स्थानीय स्तर पर चल रही गुटबाजी उभरकर सामने आ गई है. देवजी पटेल को टिकट दिए जाने का दूसरे दावेदारों के समर्थकों द्वारा विरोध किया जा रहा है. देवजी पटेल बीजेपी के उन सात सांसदों में शामिल हैं जिनको विधानसभा चुनाव में उतारा गया है. पटेल ही नहीं बल्कि बीजेपी के पहली सूची में घोषित किए गए कई प्रत्याशियों को विरोध हो रहा है. विरोध की बढ़ती चिंगारी को थामने के लिए बीजेपी ने जिला और प्रदेश स्तर पर डैमेज कंट्रोल कमेटी का गठन भी किया है.

Tags: Rajasthan bjp, Rajasthan elections, Rajasthan news, Rajasthan Politics

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *