![टीवी की दुनिया से इतने साल से कहां गायब हैं अनुज की रियल लाइफ अनुपमा, तीन सीरियल करके हो गईं गायब](https://c.ndtvimg.com/2023-10/2btuqjf_anupama-_625x300_09_October_23.jpg)
अनुपमा के अनुज एक्टर गौरव खन्ना की वाइफ अकांक्षा चमोला हैं एक्ट्रेस
खास बातें
- अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाते हैं गौरव खन्ना
- गौरव खन्ना ने आकांक्षा चमोला से की शादी
- आकांक्षा चमोला ने किया टीवी सीरियल में काम
नई दिल्ली:
Anupama Serial: टीवी का नंबर वन सीरियल अनुपमा लोगों के दिलों-दिमाग में बसा हुआ है. ना सिर्फ अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली बल्कि इस सीरियल में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना की भी फैन फॉलोइंग गजब की है. अनुज कपाड़िया के रोल में गौरव को खूब पसंद किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला भी एक बेहतरीन टीवी एक्ट्रेस रह चुकी हैं, पर केवल तीन ही सीरियल करने के बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को टाटा बाय-बाय कर दिया. अब आकांक्षा क्या करती हैं और कैसी दिखती हैं आइए हम आपको बताते हैं.
यह भी पढ़ें
कहां गायब हो गई अनुपमा के अनुज की वाइफ
अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना ने 24 नवंबर 2016 को टेलीविजन एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला के साथ शादी की थी. दोनों का एक बेटा और एक बेटी भी है. आकांक्षा चमोला खुद एक बेहतरीन टीवी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. उन्होंने भुतू और स्वरागिनी जैसे सीरियल में बेहतरीन अभिनय किया था.
स्वरागिनी में वो परिणीता आदर्श माहेश्वरी की भूमिका में नजर आई थीं. इसके अलावा वो भाग्यलक्ष्मी सीरियल भी कर चुकी हैं, लेकिन शादी के बाद से ही वो टीवी इंडस्ट्री से दूर हो गई. हाल ही में उनके बिग बॉस 17 में हिस्सा लेने की भी खबर थी, लेकिन इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि मेरा मन तो बहुत है, लेकिन गौरव शायद ये नहीं करना चाहते हैं, पर मैं लगती हूं ना बिग बॉस मटेरियल.
सोशल मीडिया पर रहती हैं खूब एक्टिव
टीवी इंडस्ट्री से दूर होने के बाद भी आकांक्षा चमोला सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उनकी कई सारी रील्स वायरल होती हैं. इंस्टाग्राम पर आकांक्षा चमोला के लाखों फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए आए दिन वो अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं. आकांक्षा चमोला ने 2005 में स्वरागिनी- जुड़े रिश्तों के सुर से अपने करियर की शुरुआत की थी.
एक टीवी सीरियल ऑडिशन के दौरान ही उनकी मुलाकात गौरव खन्ना से हुई थी, दोनों के बीच दोस्ती हुई और धीरे-धीरे गौरव और आकांक्षा की दोस्ती प्यार में बदलगई, फिर दोनों ने शादी कर ली.