इजरायल हमले पर ट्वीट करने से मिया खलीफा को हुआ भारी नुकसान, रद्द हुई बिजनेस डील

इजरायल हमले पर ट्वीट करने से मिया खलीफा को हुआ भारी नुकसान, रद्द हुई बिजनेस डील

इजरायल-हमास की लड़ाई में मिया खलीफा को हुआ भारी नुकसान

नई दिल्ली:

Mia Khalifa On Israel-Palestine War: इजरायल-हमास की लड़ाई ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हमास के आतंकियों ने इस जंग की शुरुआत की है. हमेशा से इजरायल-हमास विवाद (Israel-Palestine War) को लेकर दुनियाभर के लोगों की राय बटी रहती है. दुनियाभर की बहुत सी हस्तियां हैं जो इस मुद्दे पर इजरायल का सपोर्ट करती हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो हमास के समर्थन में बात करते हैं. इजरायल-हमास की ताजा लड़ाई में एक्ट्रेस मिया खलीफा को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे कारण उन्हें अपनी बिजनेस डील से हाथ धोना पड़ा है.

यह भी पढ़ें

दरअसल हाल ही में मिया खलीफा ने अपने एक्स अकाउंट पर इजरायल-हमास की लड़ाई का जिक्र करते हुए आतंकी संगठन हमास का सपोर्ट किया. उन्होंने बीते दिनों अपनी पोस्ट पर लिखा, ‘अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप रंगभेद के गलत पक्ष में हैं, और इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा.’ इसके अलावा मिया खलीफा इजरायल-हमास की लड़ाई को लेकर लगातार हमास के पक्ष में एक्स अकाउंट पर लिख रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए मिया खलीफा को अपनी बिजनेस डील से हाथ धोना पड़ा है.

मिया जल्द कनाडा के ब्रॉडकास्टर टॉड शैपिरो के साथ एक बिजनेस डील करने वाली थीं. जिसको उन्होंने एक्ट्रेस के साथ रद्द कर दिया है. डील रद्द करते हुए टॉड शैपिरो ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘यह बहुत ही भयानक ट्वीट है मिया खलीफा. आपको तुरंत प्रभाव से निकाल दिया गया समझें. यह बिल्कुल घृणित है. कृपया विकसित हों और एक बेहतर इंसान बनें. यह सच है कि आप हत्या, बलात्कार, मार-पीट और बंधक बनाने को नजरअंदाज कर रही हैं, जो सच में घृणित है. कोई भी शब्द आपकी अज्ञानता को साफ नहीं कर सकता’.

वहीं टॉड शैपिरो को पोस्ट पर मीया खलीफा ने एक्शन देते हुए लिखा, ‘मैं कहूंगी कि फिलिस्तीन का सपोर्ट करने से मैंने बिजनेस के अवसर खो दिए हैं, लेकिन मुझे अपने आप पर ज्यादा गुस्सा आ रहा है कि मैंने यह जांच नहीं की कि मैं जायोनीवादियों के साथ बिजनेस करने वाली थी.’ आपको बता दें कि आतंकी संगठन हमास ने अचानक इजरायल पर हजारों रॉकटों से हमला कर दिया था. जवाब में इजरायल, गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले कर रहा है, जिसमें अब तक तटीय इलाके में कम से कम 687 लोग मारे गए हैं.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *