अनंत कुमार/गुमला. विजयदशमी का पर्व अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है. इस दिन रावण दहन किया जाता है, लेकिन गुमला में इस बार रावण दहन कार्यक्रम नहीं होगा. एसडीओ रवि जैन ने रावण दहन की अनुमति नहीं दी है. रावण दहन समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित सूचना देकर वर्षों से चल रहे रावण दहन कार्यक्रम को सुचारू रखने की अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.
जिला प्रशासन का कहना है कि जिस ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, वह जिला मुख्यालय का एकमात्र खेल मैदान है. गुमला जिला खेल नगरी के रूप में प्रसिद्ध है. रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होने से खिलाड़ियों को अभ्यास करने में परेशानी होगी. वहीं, आगे कहा कि डीसी की अनुमति के बाद रावण दहन करने दिया जा सकता है. फिलहाल, यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.
उपायुक्त की हां का इंतजार
ऐसे में माना जा रहा है कि स्थिति में जिले में इस वर्ष रावण दहन में संशय बना हुआ है. इसलिए रावण दहन सह विजय मेला समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी उपायुक्त से मिलेंगे. जिले वासियों को परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उपायुक्त की हां का इंतजार होगा.
पहली बार हुआ ऐसा
वहीं, समाजसेवी सह रावण दहन समिति के सदस्य निर्मल गोयल ने बताया कि जिला मुख्यालय के जशपुर रोड स्थित परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होते आ रहा हैं. परंतु, ऐसा पहली बार हुआ है कि इस वर्ष प्रशासन द्वारा रावण दहन कार्यक्रम पर रोक लगाई जा रही है.
पहले बाजार में होता था कार्यक्रम
आगे कहा कि उच्च अधिकारियों का कहना है कि यहां केवल खेलकूद का कार्यक्रम हो सकता है, इसलिए यह स्टेडियम अन्य कार्यों के लिए नहीं दे पाएंगे. गुमला में 1959 से रावण दहन का कार्यक्रम में चल रहा है. पहले बाजार टाड़ में यह कार्यक्रम होता था. जहां लोगों की काफी भीड़ हुआ करती थी. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की पहल पर 1984 में अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में इसे शिफ्ट किया गया.
.
Tags: Dussehra, Gumla news, Local18, Ravana Dahan
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 18:24 IST