गुजरात में गरबा खेलने आए लोगों को मिलेगी खास सुविधा सरकार ने किया ऐलान

garba

ANI Image

गुजरात सरकार ने अपने नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। जानकारी के मुताबिक गरबा कार्यक्रम स्थलों पर चिकित्सा टीमें, एंबुलेंस और मेडिकल चेकअप के प्रावधान किए गए हैं। ऐसे संबंध में गरबा आयोजकों को नोटिस जारी कर मेडिकल टीम मुहैया करने को अनिवार्य किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।

अगले सप्ताह से नवरात्रि का उत्सव धूमधाम से देश भर में शुरू होने वाला है। नवरात्रि के दौरान गुजरात में खास उत्साह और उमंग देखने को मिलती है। गुजरात में नवरात्रि धूमधाम से मनाया जाता है जिसका उत्साह अलग ही होता है। वहीं गुजरात सरकार ने नवरात्र समारोह को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है।

गुजरात सरकार ने अपने नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। जानकारी के मुताबिक गरबा कार्यक्रम स्थलों पर चिकित्सा टीमें, एंबुलेंस और मेडिकल चेकअप के प्रावधान किए गए हैं। ऐसे संबंध में गरबा आयोजकों को नोटिस जारी कर मेडिकल टीम मुहैया करने को अनिवार्य किया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है। 

अधिकारियों के माने तो स्वास्थ्य विभाग में नवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली गरबा कार्यक्रमों में उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया है। गोवर्धन भाई की गरबा कार्यक्रमों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है जहां स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन घटनाएं होने की आशंका भी बढ़ जाती है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए नोटिस में अधिकारियों को आयोजन स्थलों पर एंबुलेंस से लेकर मेडिकल टीमों की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। गरबा स्थलों के आसपास स्थित स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में भी 24 घंटों तक चिकित्सा उपचार की सुविधा उपलब्ध करानी होगी।

दरअसल हाल ही के दिनों में दिल के दौरे पड़ने की घटनाएं काफी अधिक हुई है। वहीं नवरात्र के दौरान ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए है। नवरात्र के दौरान गुजरात में होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इतंजाम किए गए है।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *