मेघा उपाध्याय/इंदौर. इन दिनों आर्टिफिशियल ज्वेलरी में इतनी डिजाइन और वेराइटी आने लगी है कि लड़कियां ओरिजिनल की जगह वही खरीदना ज्यादा पसंद करती है. इसके दो कारण हैं, पहला यह काफी अफॉर्डेबल होती है और दूसरा रंग के अनुसार इन्हें कस्टमाइज करवाया जा सकता है. शादियों का सीजन आने वाला है. ऐसे में महिलाओं ने लहंगे और ज्वेलरी की खरीदारी शुरू कर दी है. इंदौर के कमल प्लाजा में भी शॉपिंग की रौनक देखी जा सकती है. यह मार्केट आर्टिफिशियल ज्वेलरी की खरीदारी के लिए बहुत खास है. यहां की दुकानों पर मुंबई से आर्टिफिशियल ज्वेलरी बुलवाई जाती है जिन्हें अच्छे डिस्काउंट में बेचा जाता है.
1500 की रेंज में शुरू होते हैं अच्छी क्वालिटी के ब्राइडल सेट
जिन भी लड़कियों की शादी होती है वह महंगे दामों में ज्वेलरी रेंट पर लेती है, जो 2000 से 5000 ₹ तक के दाम में केवल एक या दो दिन के लिए मिलता है. लेकिन कमल प्लाजा में वही ज्वेलरी 1500₹ की रेंज में शुरू होती है जिन्हें आप रेंट पर लेने के बजाय खरीद सकते हैं. इन ज्वेलरी का मेटल भी अच्छी गुणवत्ता वाला होता है, जिससे स्किन पर किसी तरह की एलर्जी नहीं होती.
सिंपल नेकलेस और रिंग भी है उपलब्ध
इन दुकानों पर सिंपल ब्राइडल रिंग और नेकलेस भी उपलब्ध है जो 300 ₹ से शुरू होते हैं. इनमें राजस्थानी कुंदन, डायमंड और ब्रास जैसे अलग-अलग डिजाइंस के पैटर्न देखने को मिलेंगे. इन दिनों ब्रास की मॉडर्न ज्वेलरी बहुत पसंद की जा रही है जिसका अच्छा कलेक्शन यहां उपलब्ध है.
शुरू कर सकते हैं अपना रेंटल ज्वेलरी का व्यवसाय
कमल प्लाजा की ज्वेलरी की दुकानों से न केवल आप अपने लिए ज्वेलरी खरीद सकते हैं बल्कि घर बैठे रेंटल ज्वैलरी का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं. जिसमें आप कम दामों में यहां से ब्राइडल सेट खरीद कर शादियों के सीजन में किराए पर उन्हें अच्छे दामों में दे सकते हैं. महिलाओं के लिए घर बैठे अच्छा इन्वेस्टमेंट हो सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 13:07 IST