प्रियंका चोपड़ा की सक्सेस से खुश होता ये शख्स, पुरुषों से जुड़ी इस बात पर दिया ज्ञान! बोलीं- ‘शर्म नहीं…’

मुंबई. प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं. उन्होंने हाल में खुलासा किया था कि गंदी राजनीति की वजह से उन्हें बॉलीवुड को छोड़ना पड़ा था. इसी वजह से उन्होंने हॉलीवुड का रुख किया था. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड को सलाह भी दी कि आउटसाइडर्स को भी मौका मिलना चाहिए और योग्यता के आधार पर कास्टिंग होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 सालों में कुछ बदलाव हुए हैं. प्रियंका इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज सिटाडेल के प्रमोशन में लगी हुई हैं.

बीते दिनों जब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भारत आई थीं, तब भी उन्होंने ‘सिटाडेल’ (Citadel) का प्रमोशन किया था. अब प्रमोशन के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया है, जिससे हर पुरुष और महिला की नजरों में उनका सम्मान और बढ़ जाएगा. दरअसल, प्रियंका ने पुरुषों के बदलते व्यवहार और महिला को आगे आने के लिए मौका देने, और महिलाओं को समर्थन देने वाले पुरुषों के बारे में बात की है.

प्रियंका चोपड़ा की प्रॉपर्टी पर अब ये कपल करेगा राज, मां ने की करोड़ों की डील, जानें कौन है नया मालिक

प्रियंका चोपड़ा ने एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरी जिंदगी में ऐसे पुरुष रहे हैं, जिन्हें मेरी सक्सेस से कोई इनसिक्योरिटी नहीं हुईं. और कुछ ऐसे भी पुरुष हुए हैं, जो मेरी सक्सेस से असुरक्षित महसूस करते थे. मुझे लगता है कि पुरुषों ने परिवार के मुखिया, कमाऊ सदस्य होने की स्वतंत्रता को खूब एन्जॉय किया है.”

बेटों को सिखाना है कि रोने में कोई शर्म नहींः प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, “लेकिन हमें अपने बेटों को यह सिखाना होगा कि रोने में कोई शर्म नहीं है, अपनी बहन या मां या गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ शेयर करने और उन्हें स्पॉटलाइट देने में कोई शर्म नहीं है. मेरे पिता ने मेरी मां के साथ ऐसा किया था…”

निक जोनास एक तरफ हटकर सेंटर स्टेज देते हैंः प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा, “अब जब मैं अपने पति के साथ रेड कार्पेट पर चल रही हूं और वह एक तरफ हट जाते हैं और मुझे सेंटर स्टेज देते हैं, तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता है कि मैंने खुद को ऐसे लोगों से घेर लिया है जिनमें ऐसी इनसिक्योरिटी नहीं है.”

Tags: Priyanka Chopra



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *