विशाल कुमार/छपरा : बिहार में भी किसान खेती का ट्रेंड बदलकर डबल मुनाफा कमाने के जुगाड़ में लगे रहते हैं. किसान अब उन्नत तकनीक के सहारे एक खेत में हीं अलग-अलग तरह के फसलों का उत्पादन करने लगे हैं. किसानों को इसमें सफलता भी मिल रही है और कमाई भी कर रहे हैं. छपरा के किसान भी अब खेती में उन्नत तकनीक का समावेशन करने लगे हैं. यहां के किसान भी एक खेत में दो फसल का उत्पादन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं.
छपरा जिला के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत मुकरेड़ा गांव के पास संतोष कुमार अपने एक एकड़ के बगीचे में आम के साथ मूंगफली की खेती कर रहे हैं. संतोष कुमार को डबल मुनाफा कमाने का जुगाड़ लगा रखा है. संतोष के खेती करने का यह तरीका आस-पास के किसानों को भी प्रभावित किया है. किसान सोनू सिंह ने भी संतोष सिंह के तर्ज पर कृषि वैज्ञानिक के सहयोग से खेती करना शुरू कर दिया है. सोनू सिंह भी लगभग एक एकड़ में आम के साथ मूंगफली की खेती करना प्रारंभ किया है.
आम के बगीचे में किस कर रहे हैं मूंगफली की खेती
किसान सोनू सिंह ने बताया कि पहले पारंपरिक तरीके से हीं खेती करते थे. अमूमन एक बार में एक ही फसल उपजाते थे. इससे अधिक मुनाफा नहीं हो पाता था. इसके बाद नगदी फसल की खेती करने का प्लान बनाया. लेकिन इसका तरीका समझ नहीं पा रहे थे. जब संतोष कुमार को बगीचा में मूंगफली की खेती करते देखा तो आईडिया मिला. उसके बाद कृषि वैज्ञानिकों के सहयोग से खेती करना शुरू कर दिया. नगदी फसल के तोर पर बगीचे में मूंगफली की खेती शुरू कर दी.
लगभग एक एकड़ में कृषि वैज्ञानिकों की सलाह पर मूंगफली के साथ आम की बागान लगाकर खेती कर रहे हैं. बगीचे में आम का पौधा लहलाहा रहा है और मूंगफली भी बेहतर है. दोनों फसल से डबल मुनाफा होगा. वहीं कई किसान आकर्षित होकर एक साथ दो फसल की खेती करना भी शुरू कर दिया है.
एक सीजन में डेढ़ लाख तक की कमाई का है अनुमान
किसान सोनू सिंह ने बताया कि पहली बार लगभग एक एकड़ के बगीचे में मूंगफली की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कतारबद्ध तरीके से आम का पेड़ लगाए हैं. उसके बीच में मूंगफली बोया है. दोनों फसल बेहतर है. उन्होंने बताया कि पहले आम का पेड़ लगाया और उसके बाद मूंगफली लगाया है. मूंगफली की फसल तैयार हो गया है.
उम्मीद है कि मूंगफली बेचकर एक से डेढ़ लाख कमा लेंगे.उन्होंने बताया कि इस आईडिया को देखने के लिए खेत पर किसान लगातार आ रहे हैं. किसी भी किसान को निराश नहीं करते हैं और सभी को इसकी खेती करने का तरीका बता देते हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Saran News
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 16:08 IST