Durga Puja: यहां सरप्राइज पंडाल में दर्शन देंगी मां दुर्गा, इतने लाख की लागत से हो रहा तैयार

शशिकांत ओझा/पलामू. शारदीय नवरात्रि को लेकर पलामू जिले में तैयारियां जोरों पर है. इस बार पूजा की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी. विभिन्न जगहों पर भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है. वहीं मेदिनीनगर शहर के साहित्य समाज चौक पर इस बार मां दुर्गा भक्तों को ‘सरप्राइज़ पंडाल’ में दर्शन देंगी. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा 50 फिट ऊंचाई और 70 फिट चौड़ाई में पंडाल तैयार कराया जा रहा है. यह शहर वासियों के लिए सरप्राइस पंडाल है.

समिति के सदस्य सूरज प्रताप ने कहा कि कोलकाता से कारीगर आकर विशेष थीम पर काम कर रहे है. जो की शरवासियों के लिए सरप्राइज़ है. उन्होंने आगे कहा कि पंडाल का असली रूप तैयार होने के बाद पता चलेगा. इशारा में उन्होंने बताया कि मोर की थीम पर काम हो रहा है. जोकि शहर वासियों को बेहद पसंद आने वाला है. पंडाल में मां दुर्गा शेर पर सवार होकर राक्षसों का वध करते हुए नजर आएंगी. इसके अलावा पंडाल में शीशे के बने आकर्षक डिजाइन देखने को मिलेगा. वहीं पंडाल के बाहर थर्माकोल से बना शिवलिंग भी पंडाल की शोभा बढ़ाएगा.

15 लाख की लागत से बन रहा पंडाल
उन्होंने बताया कि इस बार पंडाल का बटन 15 लाख रुपये का है. इसके लिए पिछले डेढ़ महीने से 12 से 15 कारीगर मिलकर पंडाल को भव्य रूप देने में लगे हुए है. पंडाल में सबसे खास तौर पर थर्माकोल के बने मोर के पंख ओरिजनल लुक में होंगे. इसके लिए सजावट की सामग्री कोलकाता से मंगायी जा रही है. वहीं मूर्ति बनाने के लिए भी कारीगर बाहर से आए है. मूर्ति की लंबाई 10 फिट की होगी. जिसके पीछे भगवान शंकर जटा फैलाए रहेंगे, और आगे मां दुर्गा शेर पर विराजमान होंगी. मूर्ति निर्माण में भी एक लाख का बजट बताया गया है.पिछले वर्ष भी विशेष रूप से भूत बंगला बनाया गया था. जो लोगो को काफी पसंद आया था.ये संघ 1980 से दुर्गा पूजा आयोजित करते आ रहा है.और शहरवासियों को नया कुछ देते आ रहा है.

नवमी को होगा भंडारा का आयोजन
अष्टमी के दिन संधि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भिड़ होती है. इस दौरान प्रशासन का भरपूर सहयोग मिलता है. इस बार भी श्रद्धालुओं की भिड़ होने की संभावना देखते हुए पंडाल को पीछे बनाया जा रहा है. वहीं नवमी के दिन रात्रि आठ बजे से भंडारा का आयोजन होगा जो की रात के 12 बजे तक होगा.

.

FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 13:58 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *