मो. इकराम/धनबाद. यदि आप दुर्गा पूजा को लेकर घर आने-जाने की सोच रहे हैं और इसके लिए ट्रेन में सीट खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. ट्रेन में टिकट बूक करने से पहले रेलवे के लेटेस्ट अपडेट को जरूर चेक कर लें. रेवले की ओर से एक और जहां पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. वहीं कुछ नियमित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव भी किया गया है. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.
दरअसल, रेलवे ने झारखंड से होकर चलने व गुजरने वाली दो ट्रेनों का रूट बदल दिया है. ये ट्रेन दुर्गा पूजा के दौरान बदले हुए मार्ग से चलेगी. रेलने ने धनबाद होकर हावड़ा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस का मार्ग बदलने का फैसला लिया है. वहीं, रांची से खुलकर लोकमान्य तिलक तक जाने वाली ट्रेन का भी रूट डायवर्ट हो गया है. बता दें कि उत्तर मध्य रेलवे में चल रहे कार्यों की वजह से इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
16 से 31 अक्टूबर तक परिचलान प्रभावित
- गाड़ी संख्या 12381/12382 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 16 से 31 अक्टूबर तक डीडीयू, वाराणसी, प्रयाग, प्रयागराज की जगह डीडीयू, मानिकपुर, प्रयागराज के रास्ते चलेगी.
- ट्रेन नंबर 18609/18620 रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 16 से 31 अक्टूबर तक डीडीयू, वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज, मानिकपुर की जगह डीडीयू, प्रयागराज छिक्की, मानिकपुर होकर चलेगी.
.
Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 12:15 IST