इजराइल-हमास युद्ध के चलते शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी में सुधार

इजराइल-हमास युद्ध के चलते शुरुआती गिरावट के बाद शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी में सुधार

इजरायल-हमास युद्ध के बीच शेयर बाजार में गिरावट

नई दिल्ली:

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि इजरायल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) के बीच बाजार में अनिश्चितता का माहौल है, जिसकी वजह से निवेशक जोखिम उठाने से बच रहे हैं. शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 407.19 अंक टूटकर 65,588.44 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.70 अंक के नुकसान से 19,510.80 अंक पर कारोबार कर रहा था.

यह भी पढ़ें

सेंसेक्स की कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में थे.वहीं एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

हालांकि, कुछ घंटों के बाद बाजार में शुरुआती गिरावट की तुलना में थोड़ी रिकवरी नजर आई. सुबह 11 बजकर 20 मिनट के करीब बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 311.59 अंक (0.47%) की गिरावट के साथ 65,684.05 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE NIFTY) 94.75 अंक(0.48%) की गिरावट के साथ 19,558.75 पर कारोबार कर रहा है.

अन्य एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुख था. शुक्रवार को यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को लाभ में रहे थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 87.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 90.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.

ये भी पढ़ें- इज़राइल के होटल पर रॉकेट हमला, NDTV की टीम शरण लेने के लिए हुई मजबूर: ग्राउंड रिपोर्ट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *