नई दिल्ली. सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने चांदनी महल थाना इलाके में चोरी और स्नेचिंग किए गए 126 मोबाइल फोन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोग ऐसे मोबाइल फोन का सौदा करते थे. इनकी गिरफ्तारी से अब तक स्नेचिंग के 5 मामलों का खुलासा हुआ है, जबकि पूछताछ जारी है.
दिल्ली के चांदनी महल थाना पुलिस को इनपुट मिला कि एक शख्स चोरी के फोन के साथ इलाके में आएगा जिसे पकड़ने पर बड़ा खुलासा हो सकता है. सूचना मिलने पर पुलिस ने जाल बिछाया. वहां घंटों इंतजार करने के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को बैग ले जाते हुए देखा गया. लेकिन किसी तरह उसे पुलिस पार्टी की उपस्थिति का एहसास हो गया और उसने भागने की कोशिश की. लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने थोड़ी देर पीछा करने और मामूली झड़प के बाद उसे पकड़ लिया.
पकड़े गए शख्स ने जब उसकी पहचान पूछी गई तो उसने पुलिस टीम को गुमराह करने की कोशिश की. जब उसके पास मौजूद बैग की जांच की गई तो अलग-अलग मॉडल और ब्रांड के 117 मोबाइल फोन बरामद हुए. यो फोन कहां से आए वह इस बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. ना ही वह यह बता सका कि इतनी बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन क्यों ले जा रहा है. उसे पकड़कर विस्तार से पूछताछ की गई. उसकी पहचान नदीम के रूप में हुई. उसके खिलाफ धारा 41.1डी और 102 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई.
ये भी पढ़ें- जय बजरंगबली… बोलकर रामलीला के मंच पर कूद पड़ा हेड कांस्टबेल, किया कुछ ऐसा की हो गया सस्पेंड
लगातार पूछताछ करने पर नदीम ने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने खुलासा किया कि वह नशे के आदी लोगों और छोटे-मोटे मामलों में शामिल अपराधियों से चोरी/छीने हुए मोबाइल फोन सस्ते दर पर खरीदता था. इसके बाद उन्हें या तो खुद चोरबाजार में या किसी के माध्यम से बड़े मुनाफे पर बेच देता था. उसने पूछताछ में अपने दो साथियों के बारे में भी बताया. उन्हें भी चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया है.
.
Tags: Mobile loot, Mobile Phone, Mobile theft, New Delhi Crime, New Delhi news, New Delhi Police
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 11:30 IST