Stock Market: इजरायल वॉर से दबाव में बाजार, लाल निशान में खुला मार्केट, सेंसेक्स 500 अंक टूटा

Stock Market Today, 9 October: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध (Israel Palestine conflict) छिड़ने से ग्लोबल मार्केट (Global Market) में दबाव देखने को मिल रहा है. इस बीच घरेलू मार्केट फिसल गए हैं. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. 

आज सेंसेक्स 500.47 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 65,495.16 के लेवल पर है. इसके अलावा निफ्टी 142.00 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 19,511.50 के लेवल पर है. 

डाओं फ्यूचर्स में गिरावट

आज अमेरिकी मार्केट में नरमी देखने को मिल रही है. डाओ फ्यूचर्स में 200 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. नैस्डैक में 211 अंक और डाओ में 288 अंकों की बढ़त दिख रही है. 

3 कंपनियों में दिखी खरीदारी

आज आईटी सेक्टर की कुछ कंपनियों में खरीदारी हो रही है. इस लिस्ट में एचसीएल टेक, टीसीएस और इंफोसिस का नाम शामिल हैं. इन तीनों ही कंपनियों में खरीदारी हो रही है. इसके अलावा 27 कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी है. 

किन शेयरों में जारी है गिरावट?

आज गिरावट वाले शेयरों की लिस्ट में टाटा स्टील, एनटीपीसी, एसबीआई, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, पॉवर ग्रिड, जेएसडब्लू स्टील, टाइटन, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एलटी, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, मारुति, अल्ट्रा केमिकल, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, आईटीसी, रिलायंस, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, विप्रो और नेस्ले समेत कई कंपनियों के शेयरों में खरीदारी हो रही है. 

आज किस सेक्टर का कैसा है हाल?

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाए तो निफ्टी आईटी में तेजी है. इसके अलावा ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, मेटल, मीडिया, निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी सभी सेक्टर में गिरावट है. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *