Moradabad: डेंगू व बुखार से और पांच की मौत, 37 नए मरीज मिले, मरीजों की जान जाने का सिलसिला लगातार जारी

Moradabad: Five more died due dengue and fever, 37 new patients found

मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती मरीज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले में डेंगू व बुखार से मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को पांच और मौतें हो गईं। इनमें से चार कुंदरकी के हैं, जबकि एक पाकबड़ा क्षेत्र के करनपुर गांव का है। इसके अलावा डेंगू के 37 नए मरीज मिले हैं। अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 832 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम नए मरीजों से संपर्क कर उनकी स्थिति जानने में जुट गई है।

कुंदरकी के मोहल्ला नूरूल्ला निवासी राशन डीलर निशा (40) को चार दिन पहले बुखार आया था। पहले स्थानीय डॉक्टर से इलाज चला लेकिन प्लेटलेट्स तेजी से कम होती गईं। इस पर निशा को चंदौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां भी सुधार नहीं हुआ।

रविवार को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। ग्राम सैफपुर चित्तू में कुबरा (18) को रविवार तड़के अचानक तेज बुखार आया। परिजन जल्दबाजी में इलाज के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में ले गए लेकिन किशोरी की जान नहीं बच सकी।

मैनाठेर गांव में मोहम्मद फैज (11) को 10 दिन से बुखार था। गांव में इलाज से आराम नहीं हुआ तो छह दिन पहले उन्हें मुरादाबाद के सांईं अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर गांव करनपुर में आलिया नूर (20) तो चार दिन से बुखार था।

गांव के निजी अस्पताल में इलाज से आराम नहीं हुआ तो परिजन मुरादाबाद ले आए। यहां खून की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान आलिया ने रविवार को दम तोड़ दिया।

रतनपुर कलां में 232 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

रतनपुरा कलां में आयुष्मान मेले के तहत गांव के 232 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से 81 लोगों को बुखार था और पांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। गांव में घर-घर में बुखार के मरीज हैं। एक ही घर में दो-दो लोगों के ड्रिप लग रही है। अमर उजाला ने गांव की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया।

सीएमओ का कहना है कि रतनपुर कलां के पंचायत घर में स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए टीम को निर्देशित कर दिया गया है। दो डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। सोमवार को टीम पहुंचेगी और लोगों की जांच करेगी। जो लोग बीमार हैं, उन्हें दवा भी वितरित की जाएगी।

सीएमओ ने रतूपुरा समेत तीन उपकेंद्रों का लिया जायजा

सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने आयुष्मान व आरोग्य मेले के दौरान तीन उपकेंद्रों का जायजा लिया। वीरपुर बरियार, रतूपुरा और नन्हूं वाला उपकेंद्र का निरीक्षण किया। वीरपुर बरियार में डॉक्टरों के रहने के स्थान जर्जर पाए गए। जेई को एस्टीमेट बनाकर मरम्मत का काम शुरू कराने के निर्देश दिए गए।

रतूपुरा व नन्हूं वाला में आयुष्मान मेले के प्रचार प्रसार के लिए सीएमओ ने डॉक्टरों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि सभी जगह करीब 1500 से ज्यादा मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *