American Airlines के पायलट संघ ने युद्ध का हवाला देकर इजराइल के लिए उड़ान न भरने को कहा

अमेरिकन एयरलाइंस के पयालट संघ ने गाजा पट्टी में इजराइलियों और फलस्तीनियों के बीच जारी युद्ध का हवाला देते हुए अपने सदस्यों से इजराइल के लिए उड़ान नहीं भरने का आह्वान किया है।

संघ के अध्यक्ष एड सिशर ने सदस्यों को भेजे ईमेल में कहा है कि विमानन कंपनी के पायलट को इजराइल के लिए तब तक उड़ान नहीं भरनी चाहिए, जब तक कि उन्हें ‘‘क्षेत्र की सुरक्षा के बारे में आश्वस्त नहीं कर दिया जाए।’’

ईमेल में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की हालिया सलाह का हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि इजराइल में वर्तमान स्थिति ‘‘अप्रत्याशित बनी हुई है’’ और मोर्टार एवं रॉकेट के जरिये हमले बिना किसी चेतावनी के किसी भी समय हो सकते हैं, जिससे विमान खतरे में पड़ सकते हैं।

सिशर ने कहा, ‘‘जानबूझकर युद्ध क्षेत्र में उड़ानों को बनाए रखकर हमारे विमान चालक दल के सदस्यों और यात्रियों को नुकसान में डालना विवेकपूर्ण या उचित नहीं है।’’

इजराइल ने रविवार को औपचारिक रूप से युद्ध की घोषणा की, जब उसने हमास के एक बड़े आश्चर्यजनक हमले के जवाब में गाजा पट्टी पर जवाबी हवाई हमले किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *