प्रयागराजएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
08 अक्तूबर को प्रयागराज में एयर शो का आयोजन किया गया। एयरफाेर्स की ओर से आयोजित हुए एयर शो का कार्यक्रम तो सफल रहा लेकिन उसके बाद पूरे शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। करीब 02 घंटे तक चलने वाले एयर शो के बाद लोग 04 घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम में जूझते रहे। 02 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों काे 03 घंटे से भी ज्यादा समय लग गए। इतना ही नहीं जिम्मेदारी अधिकारी और यातायात पुलिस के लोग भी खानापूर्ति में जुटे रहे।
जबकि अफसरों से लेकर यातायात पुलिस के अधिकारियों को यह पता था कि एयर शो देखने के लिए लाखों की भीड़ संगम, परेड ग्राउंड, झूंसी, अरैल आदि इलाकों में लाखों लोग एयर शो देखने के लिए पहुंचेंगे इसके बावजूद भी जाम से निबटने के लिए विशेष इंतजाम नहीं किए गए थे।
राफेल व चिनूक से ज्यादा जाम की चर्चा
4:30 बजे के करीब एयर शो खत्म हो गया था। इसके बाद एक साथ लाखों की भीड़ परेड, संगम, अरैल की तरफ से बाहर निकलने लगे। इसके बाद यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। संगम से लेकर चुंगी, बैरहना, बालसन और अरैल से लेकर लेप्रोसी चौराहे तक लाखों की भीड़ एक साथ जाम में फंस गई। जाम इस कदर था कि लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे थे। चार पहिया व दो पहिया वाहन से चल रहे लोग एक ही स्थान पर 02 घंटे तक खड़े रहे।
यही कारण रहा कि एयर शो देखने के बाद लौटने वाले लोग राफेर और चिनूक जैसे विमानों की चर्चा करने के बजाय जाम की चर्चा कर रहे थे। लोग जिम्मेदार अफसरों और यातायात पुलिस के जवानों को कोसते रहे।
यही अफसर कराएंगे महाकुंभ-2025
अब सवाल यह उठता है कि जब एयर शो की भीड़ को अफसर और यातायात पुलिस के अधिकारी नहीं संभाल पाए तो यहां लगने वाले महाकुंभ-2025 में भीड़ से कैसे निबटेंगे? महाकुंभ में सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग संगम में स्नान करने के लिए आएंगे। इन्हीं अफसरों के कंधे पर महाकुंभ कराने की जिम्मेदारी भी होगी। एयर शो के पहले प्रशासन ने रूट डायवर्जन कर खानापूर्ति तो कर ली गई लेकिन जाम से निबटने की कोई प्लानिंग नहीं की गई थी। यही कारण है कि रविवार को शाम 05 बजे से रात करीब 10 बजे तक लोग जाम में जूझते रहे