Israel-Palestine Conflict: PM मोदी का इजराइल को संदेश, कहा- हम आपके साथ हैं, आतंकी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इजराइल पर हमास के हमले में 22 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. इजराइल और फिलिस्तीन के बीज जंग के बीच पीएम मोदी ने कहा कि इजराइल में आतंकी हमलों की खबर से हमें गहरा सदमा लगा है और हम इजराइल के साथ खड़े हैं. बता दें कि आज सुबह हमास ने इजराइल पर रॉकेटों की बरसात कर दी थी, जिसमें अब तक इजराइल के 22 लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग घायल हैं.

इजराइल के प्रति एकजुटता दिखाते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.’

बता दें कि गाजा पट्टी में सत्तारूढ़ हमास ने शनिवार तड़के इजराइल पर अभूतपूर्व हमला करते हुए भारी संख्या में रॉकेट दागे. साथ ही कई हमास के आतंकियों ने इजराइली सीमा में घुसपैठ को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि हमास ने इजराइल पर करीब 7000 रॉकेट दागे. हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि ‘हम युद्धरत हैं. ’ घुसपैठ के छह घंटे बीत जाने के बाद भी हमास आतंकियों और इजराइली इलाकों में उनकी सेना से मुठभेड़ जारी है.

Israel Gaza Attack Live: हमास के हमले से इजरायल में हाहाकार, दागे 7000 रॉकेट, 22 की मौत, 700 से अधिक घायल

इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने शनिवार को कहा कि हमास के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. दक्षिणी इजराइली शहर बिर्शेबा में सोरोका चिकित्सा केंद्र ने कहा कि वह कम से कम 280 घायलों का इलाज कर रहा है, जिनमें से 60 की हालत गंभीर है. गाजा में हताहतों के संबंध में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है. हालांकि, एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाताओं ने 15 लोगों के अंतिम संस्कार को देखा, जिनकी इस लड़ाई में मौत हुई. वहीं, स्थानीय अस्पताल में आठ शव लाए गए हैं. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये मृतक सैनिक थे या आम नागरिक.

फिलहाल,ल इजराइली सेना और आतंकियों के बीच लड़ाई जारी है. सेना ने हताहतों या नागरिकों के अपहरण के बारे में विवरण साझा नहीं किया है. हमास के अभूतपूर्व रॉकेट हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की जनता से कहा कि हम युद्धरत हैं. हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजराइल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह बात कही.

Israel-Palestine Conflict: PM मोदी का इजराइल को संदेश, कहा- हम आपके साथ हैं, आतंकी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा

बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि हमास ‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा.’ नेतन्याहू ने कहा, ‘हम युद्धरत हैं. अभियान नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है.’ हमास की तरफ से जबरदस्त हमले के बाद नेतन्याहू और उनके गठबंधन सहयोगियों की आलोचना तेज हो गई है, जिन्होंने गाजा से खतरों के खिलाफ अधिक आक्रामक कार्रवाई का अभियान चलाया था. राजनीतिक विश्लेषकों ने योजना और समन्वय के स्तर पर हमास हमले का अनुमान लगाने में विफलता पर सरकार की आलोचना की.

Tags: Hamas attack on Israel, Israel, Israel News, Israel-Palestine, PM Modi, Pm narendra modi



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *