सुलतानपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
युवक की फाइल फोटो।
सुल्तानपुर में जहरीले सांपों से हैरतअंगेज कारनामे दिखाने वाले युवक की सर्प दंश से मौत हो गई। युवक की मौत से इलाके में कोहराम मच गया। घटना कोतवाली नगर के ख़ैराबाद मोहल्ले की है।
रविवार को शहर के गभड़िया मोहल्ले में एक मंदिर के पास कोबरा सर्प मिलने की सूचना मिली। मोहल्ले वालों ने खैराबाद निवासी मोबीन उर्फ भाटे (35) को पकड़ने के लिए बुलाया। मोबीन मौके पर पहुंचा और कोबरा को पकड़ कर बोरे में भरना शुरू किया। तभी कोबरा ने उस पर अटैक कर दिया। मोबीन अचेत होकर गिरा। वहां मौजूद लोग उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता भी करता था सांप पकड़ने का काम
मोबीन के मोहल्ले वालों ने बताया कि उसका पिता गफ्फार पहले सांप पकड़ता था। उसी से उसने भी ये कला सीखी थी। परिवार में कोई भी नहीं है। ऐसे में पोस्टमॉर्टम कराने से हम लोगों ने मना कर दिया है। सोमवार सुबह शव को सुपुर्द खाक किया जाएगा।मोबीन की आकस्मिक मौत की सूचना सुनकर मोहल्ले वासी स्तब्ध हैं और उसके घर पर भीड़ उमड़ी है।