सांसद का वो बेटा जिसकी गवाही पर जेल गए AAP नेता संजय सिंह, ED ने बताया था ‘साउथ कार्टेल’ का मेंबर

प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को तुगलक रोड थाने के लॉकअप में भेजने का कोई इरादा नहीं है. एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि उसके कार्यालय में पेस्ट कंट्रोल का काम चल रहा था, जो अब पूरा हो चुका है. ऐसे में संजय सिंह को वहीं रखेगी. इससे पहले ED ने इसी 4 अक्टूबर को दिल्ली के कथित शराब घोटाले में संजय सिंह को गिरफ्तार किया था और कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड मिल गई थी.

कैसे हुई संजय सिंह की गिरफ्तारी?
संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी से ठीक पहले कोर्ट ने शराब घोटाले के दो आरोपियों को सरकारी गवाह बनने को मंजूरी दे दी थी. इन दोनों आरोपियों में राघव मगुंटा और दिनेश अरोड़ा के नाम शामिल हैं. अदालत ने दोनों आरोपियों को जांच में सहयोग और तथ्यों का खुलासा करने की शर्त पर सरकारी गवाह बनाया है. कहा जा रहा है कि मगुंटा और अरोड़ा की गवाही के चलते ही ED, संजय सिंह तक पहुंची.

सांसद के बेटे हैं राघव मगुंटा (Who is Raghav Magunta Reddy)
राघव मगुंटा (Raghav Magunta) आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस (YSR Congress Party) के नेता और सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलू रेड्डी (Magunta Sreenivasulu Reddy) के बेटे हैं. ED ने मगुंटा को कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. ED का आरोप है कि शराब के फुटकर व थोक विक्रेताओं और निर्माताओं का साउथ का एक खास कार्टेल है. इस कार्टेल को दिल्ली की उसी विवादित शराब नीति का फायदा उठाने के लिए बनाया था, जो केजरीवाल सरकार लेकर आई थी.

पहले ED ने बताया था ‘साउथ कार्टेल’ का मेंबर
ED के मुताबिक राघव मगुंटा और उनके पिता श्रीनिवासुलू रेड्डी इस ‘साउथ कार्टेल’ का हिस्सा थे. ईडी, वाईएसआर सांसद के घर की तलाशी भी ले चुकी है. आपको बता दें कि वाईएसआर सांसद श्रीनिवासुलू रेड्डी का परिवार लंबे वक्त से शराब के धंधे में है. दक्षिण भारत के मशहूर यूनाइटेड ब्रुवरी ग्रुप (United Breweries) के वितरक भी हैं.

कौन है दूसरा गवाह?
मगुंटा के अलावा दिनेश अरोड़ा दूसरे सरकारी गवाह हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरोड़ा पेशे से बिजनेसमैन हैं और होटल-रेस्टोरेंट चेन चलाते हैं. एंजेसी के मुताबिक वह शराब घोटाले के आरोप में पहले जेल भेजे गए मनीष सिसोदिया के साथ-साथ संजय सिंह के भी काफी करीब हैं. ईडी का आरोप है कि सिसोदिया ने दिनेश अरोड़ा के जरिये अमित अरोड़ा नाम के एक अन्य व्यवसायी से रिश्वत ली थी.

CM की बेटी भी आरोपी हैं
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता भी आरोपी हैं. ईडी ने बताया था कि साउथ का जो कार्टेल है, उसमें श्रीनिवासुलू रेड्डी, राघव मगुंटा के साथ शरथ रेड्डी और के. कविता भी शामिल हैं. मगुंटा पर 180 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप था. राघव मगुंटा से पहले, शरथ रेड्डी भी सरकारी गवाह बन चुके हैं.

Tags: AAP leader Sanjay Singh, Arvind kejriwal, Enforcement directorate, Excise Policy, Manish sisodia

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *