BPSC Result 2023: इस दिन जारी हो सकता है शिक्षक भर्ती का रिजल्ट, जिले को तैयारी करने के निर्देश

सच्चिदानंद/पटना. दीपावली से पहले करीब एक लाख 70 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों के घरों में सरकारी नौकरी वाली खुशियां आने वाली है. हम बात कर रहे हैं हैं बीपीएससी द्वारा चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की. इसका रिजल्ट प्रकाशन अब अपने अंतिम चरण में है. उम्मीद जताई जा रही है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर तक आएगा. बीपीएससी के आधिकारिक सूत्र के अनुसार 15 अक्टूबर के बाद रिजल्ट जारी होगा. अधिक संभावना है कि 16 को जारी हो जाए. उधर शिक्षा विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अपर मुख्य सचिव ने सभी डीएम को पत्र लिखते हुए नियुक्ति पत्र के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं. आपको बता दें कि सबसे पहले 11वीं और 12वीं के शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हो सकता है.

इसी माह जिला मुख्यालय में केंद्रीयकृत तरीके से बायोमेट्रिक प्रणाली से पहचान कर चयनित शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा. शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद बीएड योग्यताधारी का पेंच सुलझाने के बाद ही रिजल्ट जारी होना है. इस वजह से ही रिजल्ट में देरी हो रही है.

मुख्य सचिव केके पाठक ने दिए निर्देश

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शनिवार को सभी डीएम को पत्र भेज कर कहा है कि 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनुशंसित शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र जिला मुख्यालय में दिया जाए. नियुक्ति-पत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से दिया जाएगा.  केके पाठक द्वारा जारी पत्र में सभी डीएम को कहा गया है कि जिला मुख्यालय में ऐसा स्थल चयन कर लें, जहां औसतन 2 से 3 हजार शिक्षकों के बीच नियुक्ति-पत्र वितरण की प्रक्रिया 4 से 5 दिनों में पूरी हो जाए. जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (DRCC) के अलावा भी अतिरिक्त एक और स्थल का भी चयन कर बतौर बैकअप तैयार रखा जा सकता है.

इतना मिलेगा वेतन
बीपीएससी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1.70 लाख शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा. इसमें कक्षा 1 से 5 तक के लिए 79 हजार 943 पद, कक्षा 9-10 के लिए 32 हजार 916 पद और कक्षा 11-12 के लिए 57 हजार 602 पद हैं. इन सभी शिक्षकों का वेतनमान अलग-अलग क्लास के अनुसार दिया जाएगा. कक्षा 1 से 5 तक बेसिक सैलरी 25 हजार और ग्रॉस सैलरी 44,130 रुपए है. क्लास 9 से 10 तक बेसिक सैलरी 31 हजार और ग्रॉस सैलरी 53,970 रुपए और क्लास 11 से 12 तक बेसिक सैलरी 32 हजार और ग्रॉस 55,610 रुपए है.

Tags: Bihar News, BPSC, Local18, PATNA NEWS, Result

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *