सत्यम कुमार/भागलपुर. अब व्हाट्सएप से ट्रैफिक कंट्रोल होगा. इसकी लेकर तैयारी हो चुकी है. भागलपुर के लोगों को जाम से राहत दिलाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है. आपको बता दें कि शहर के कई चौक-चौराहे पर ट्रैफिक लाइट भी लगाई गई है. बावजूद कुछ क्षेत्रों में जाम जैसी समस्याएं बनी रहती है. खासकर स्कूलों की छुट्टी होने के बाद शहर पूरी तरीके से जाम हो जाता है. लेकिन अब इससे निपटने के लिए प्रशासन के द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई है. जो जाम लगते ही 10 मिनट के अंदर वहां पहुंचेंगे और उस जाम को हटाएंगे.
भागलपुर में ट्रैफिक की समस्या के निजात को लेकर ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने बताया कि हमलोग लगातार शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जल्द ही आई ट्रिपल सी बिल्डिंग भी शुरू हो जाएगी. सभी ट्रैफिक लाइट भी शुरू कर दी जाएगी. अभी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां जाम की समस्या बनी रहती है. तो वैसे में विशेष टीम का गठन किया गया है.
व्हाट्सऐप के माध्यम से कंट्रोल होगा ट्रैफिक
व्हाट्सऐप के माध्यम से कंट्रोल किया जा रहा है. जो भी टीम है उसको सूचना दी जाती है. वहां से उसे व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया जाता है. तुरन्त ही जाकर जाम को छुड़ाते हैं. इसमें और सिपाही को बढ़ाया जाएगा. अभी 6 लोगों की टीम इसपर काम कर रही है. इसके बढ़ जाने के बाद एक साथ कई जगहों को कंट्रोल किया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 18:26 IST