Singapore को कर दिया Singapur, हाई कमिश्नर वांग ने दे दी ये हिदायत

singapore high commission

प्रतिरूप फोटो

X @SGinIndia

इस बार न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फिर से चर्चा में है लेकिन इस बार किसी सड़क का नाम नहीं बदल गया है। बल्कि इस बार न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अपनी एक गलती के कारण चर्चा का विषय बन गया है। इस गलती के कारण एनडीएमसी की किरकिरी सोशल मीडिया पर भी हो गई है।

लंबे आरसे से जगह के नाम बदलने का एक नया पैटर्न सरकारों में देखने को मिल रहा है। कभी अंग्रेजों द्वारा सड़कों या शहरों को दिए गए नामों को बदल जाता है तो कभी मुगलकालीन नाम पर रखी गई सड़कों के नामों को बदला जाता है। जगहों के नाम बदलने के बाद कई बार सरकारें और संस्थान सुर्खियों में आते हैं। ऐसे ही नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन भी अपने एरिया में कई बार जगह के नाम में बदलाव कर चुका है। कई मौकों पर न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्थानों, सड़कों आदि का नाम बदला है।

इस बार न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन फिर से चर्चा में है लेकिन इस बार किसी सड़क का नाम नहीं बदल गया है। बल्कि इस बार न्यू दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन अपनी एक गलती के कारण चर्चा का विषय बन गया है। इस गलती के कारण एनडीएमसी की किरकिरी सोशल मीडिया पर भी हो गई है।

दरअसल नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के क्षेत्र में कई सारे देश के उच्चायोग आते हैं। सिंगापुर हाई कमीशन भी नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के अंतर्गत आता है। लेकिन सिंगापुर हाई कमीशन के साइन बोर्ड पर एक गलती नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की तरफ से हो गई है जिसे लेकर सिंगापुर के हाई कमिश्नर ने ट्वीट भी किया है। इस गलती को उजागर करने के बाद नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चर्चा का विषय बन गया है। 

दरअसल नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने सिंगापुर हाई कमीशन के साइन बोर्ड पर सिंगापुर की स्पेलिंग गलत लिख दी जिसके बाद सिंगापुर के हाई कमिश्नर वांग ने इस गलती की तरफ ध्यान आकर्षित किया है। ट्विटर पर वांग ने लिखा कि पहले स्पेलिंग की जांच कर लेना हमेशा बेहतर होता है। सिंगापुर ऊंचाइयों के बाहर लगे इस साइन बोर्ड पर अंग्रेजी में सिंगापुर की स्पेलिंग गलत लिखी गई है।

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *