SIS ने निकाली बंपर वैकेंसी! 500 सीटों पर रोजगार के लिए इस दिन पहुंचे यहां, मिलेगी आकर्षक सैलरी 

गौरव सिंह/भोजपुर : भोजपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बड़ी संख्या में सिक्यूरिटी कम्पनी में युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसके लिए जिला नियोजनालय कार्यालय में संपर्क कर सकते है. इस जॉब कैंप का आयोजन 9 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक सुबह से शाम विभिन्न प्रखंडों को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक सभी प्रखंड मुख्यालय में किया जायगा. कैंप में विभिन्न पदों के 500 सीट पर नौकरी दी जायेगी. जॉब कैम्प की जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन के द्वारा दी गई है.

इन पदों पर होगी बहाली

जॉब कैंप जिला नियोजनालय के तरफ से लगाया जा रहा है. इस कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी SIS INDIA PVT LMTD में अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार चयन करेगी. इसमें सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के पद पर चयन होगा. शैक्षणिक योग्यता नियुन्तम 10 वीं होनी चाहिए. इससे ऊपर के कोई भी अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है की वे NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अवश्य निबंधित हो. कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में भोजपुर के युवा भाग ले सकते हैं.

सैलरी के साथ मिलेगी यह सुविधा भी

कंपनी द्वारा 21 से 37 वर्ष तक के पुरुष बेराजगारों को सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पद के लिए कुल 500 होनहार युवाओं को रोजगार मिलेगा. चयनित अभ्यर्थियों को 14 हजार से 28 हजार तक वेतन दिया जायगा. चयन हो जाने के।बाद कम्पनी के द्वारा अभ्यर्थियों को एक माह की ट्रेनिंग दी जायेगी साथ ही उन्हें ड्रेस व किट दिया जायगा जो अभ्यर्थियों को खुद वहन करना होगा. इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज का फोटो, बायोडाटा (रिज्यूम ) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है.

यहां निबंधन जरूरी

इस जॉब कैम्प में भाग लेने वाले आवेदकों के लिए नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य है. जो अभ्यर्थी अब तक नियोजनालय में निबंधित नहीं हो पाए है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल www.ncs.gov.in पर ऑनलाइन अपना निबंधन करा सकते है. साथ ही जिला नियोजनालय, भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है. जॉब कैम्प में प्रवेश निःशुल्क है.

इस प्रखंड में इस दिन लगेगा कैंप

09 अक्टूबर को अगिआँव, 10 को बिहिया, 11 को उदवंतनगर,12 को आरा,13 को संदेश,14 को कोइलवर,16 को बड़हरा, 17 को आरा, 18 को जगदीशपुर, 19 को चरपोखरी, 20 को गड़हनी में को 26 को तरारी 27 को पिरो और 28 अक्टूबर को शाहपुर प्रखंड कार्यालय में जॉब कैम्प का आयोजन किया जायगा.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *