Puja Special Trains: पटना के रास्ते मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग

सच्चिदानंद, पटना. त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. दुर्गा पूजा, दिवाली और खास तौर पर छठ पूजा को लेकर ट्रेन पर भीड़ के गवाह हर कोई हैं. ट्रेनों में महीनों पहले से ही वेटिंग चल रही है. कंफर्म टिकट मिलना भगवान मिलने के बराबर है. अब टिकट मिले या ना मिले, त्यौहारों में लोग घर आते ही हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोग एक शहर से दूसरे शहर में सफर करते हैं. ट्रेनों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है. इसी भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा हर साल पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाता है. इस साल भी इसकी शुरूआत हो गई है.

पूजा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हाजीपुर-पाटलीपुत्र-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर और बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी के रूप में की गई है. यह ट्रेन 12 दिसंबर तक परिचालित की जाएगी.

मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर तक
गाड़ी संख्या 05271 और गाड़ी संख्या 05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से 06 अक्टूबर से 08 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को और यशवंतपुर से 09 अक्टूबर से 11 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 05271 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर पूजा स्पेशल मुजफ्फरपुर से शुक्रवार को 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए रविवार को 19.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.

यशवंतपुर से मुजफ्फरपुर तक
गाड़ी संख्या 05272 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल यशवंतपुर से सोमवार को 07.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 07.50 बजे बक्सर, 08.35 बजे आरा, 09.30 बजे पाटलिपुत्र एवं 10.25 बजे हाजीपुर रूकते हुए 12.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे. अभी इस तरह की पूजा स्पेशल ट्रेन की घोषणा आगे भी की जाएगी.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *