अमेठी में मेरी माटी-मेरा देश अमृत कलश यात्रा का आयोजन: एकत्र की गई मिट्टी व अक्षत, कल मुसाफिरखाना में होगा कार्यक्रम

अमेठी जिला4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अमेठी में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का कार्यक्रम लगातार जारी है। आज गौरीगंज तहसील क्षेत्र के जामों ब्लाक में सभी ग्राम पंचायतों में संरक्षित अमृत कलश को विकासखंड जामों में संग्रहण स्थल पर संरक्षित किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।

दरअसल मेरा माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा जिले में लगातार जारी है। आज जामो ब्लाक क्षेत्र के प्रत्येक गांवों से संरक्षित अमृत कलश को जामो ब्लाक में मौजूद संग्रहण स्थल पर संरक्षित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विकासखंड जामों में पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा चंद्रमौली सिंह, ब्लॉक स्तरीय मंडल प्रभारी, खंड विकास अधिकारी जामों, संबंधित विकासखंड के प्रधान और बड़ी संख्या में स्थानीय समेत विकासखंड जामों के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें वीर शहीदों के परिवारीजनों का सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलाई गई।

छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया। इसके अतिरिक्त पर्यटन सूचना अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि अगले दिन मुसाफिरखाना के सभी ग्राम पंचायत व समस्त वार्डों में अमृत कलश संग्रहण स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विकासखंड मुसाफिरखाना और नगर पंचायत मुसाफिरखाना अंतर्गत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहेंगे। स्थानीय लोगों से अपील भी की है कि कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *