बलिया की मलाईदार सड़क: उद्घाटन के बाद भी स्थिति बदहाल, कीचड़ में होकर स्कूल जाते हैं बच्चे

सनन्दन उपाध्याय/बलिया: शहर में जाने के लिए मुख्य सड़क जिसके निकट में प्रसिद्ध बाबा बालेश्वर नाथ का मंदिर है. यही नहीं यह सड़क ऐतिहासिक ददरी मेले के साथ भृगु मंदिर को भी जाती है. इसका उद्घाटन भी हुआ. लेकिन आज तक बना नहीं. स्थिति यह है कि इस पर चलना तो मुश्किल है ही, 2 मिनट रुकना भी किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. बदबू इतनी हैकी रुकने पर सांसे फुलने लगती हैं. राहगीर अपने नाक पर रूमाल रखकर आने जाने को मजबूर है.

इस मलाईदार सड़क से सबसे ज्यादा समस्या स्कूली बच्चों को होता है. स्कूल जाते समय कहीं साइकिल का चैन उतर गया या फिर पैर फिसल गया तो स्कूल छोड़कर घर लौटना पड़ता है.राहगीरों ने बताया कि यह नंबर वन बेकार सड़क है. इस सड़क पर लगभग 9 इंच से ज्यादा कीचड़ जमा है. अगर इस सड़क पर कोई फिसल जाए तो उसकी स्थिति काफी दयनीय हो जाती है. ज्यादातर इस सड़क के बदहाल स्थिति का शिकार स्कूली बच्चे होते हैं.

उद्घाटन के बाद भी सड़क की स्थिति बदहाल
विगत वर्ष इस सड़क को बनवाने के लिए पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के द्वारा उद्घाटन भी किया गया. बावजूद इसके सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो पाया. कारणवश तमाम समस्याओं का लोग सामना करने को मजबूर हैं. इस सड़क पर आवागमन करने वाले वाहन चालक और पैदल चलने वाले लोग प्रतिदिन फिसल कर गिरते रहते हैं.

पहले करो कीचड़ का सामना उसके बाद न्याय की गुहार
इस मलाईदार सड़क के पास एक बिचला घाट पुलिस चौकी भी है. जिस पर आने वाले फरियादी पहले कीचड़ का सामना करते हैं. उसके बाद चौकी प्रभारी से न्याय की गुहार लगाते हैं. बदबू इतनी है यहां 2 मिनट रुकना भी किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. इस मुख्य सड़क की स्थिति इतनी बदहाल है कि यहां रहने वाले लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. दुर्गंध इतनी जोरदार है की लोग नाक पर रूमाल रखकर आवागमन करने को मजबूर है. सड़क की बदहाल स्थिति के साथ इसकी दुर्गंध लोगों को सता रही है. यहां तक कि थोड़ी सी बारिश होने के बाद लोगों का आना जाना भी दुश्वार हो जाता है. सड़क की दुर्व्यवस्था कहीं न कहीं गंभीर बीमारियों को भी दावत दे रही है.

अधिकारियों का सीयूजी नंबर रहा स्विच ऑफ
इस पूरी प्रकरण पर जब अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका सीयूजी नंबर बंद मिला. चुकी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी की कुर्सी वर्तमान में खाली है. जिसका चार्ज एसडीएम सदर को मिला है. अधिशासी अधिकारी और एसडीएम सदर का भी सीयूजी नंबर स्विच ऑफ रहा.

Tags: Ballia news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *