हाइलाइट्स
बेकाबू भीड़ को संभालने पुलिस ने लाठी चार्ज किया था.
जिला प्रशासन ने महोत्सव समिति को ऐसा कार्यक्रम नहीं करने के सख्त निर्देश दिए थे.
झांसी. झांसी में रशियन गर्ल्स के ठुमके देख भीड़ बेकाबू हो गई और कार्यक्रम में हुड़दंग मच गया. पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठियां चलानीं शुरू कर दी. इससे भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए. मामले में कार्यक्रम का आयोजन करने वाली जलविहार मेला महोत्सव कमेटी पर सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि जिला प्रशासन ने मेला समिति को महोत्सव में इस तरह के कार्यक्रम नहीं करने के सख्त निर्देश दिए थे.
झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली इलाके में ऐतिहासिक मेला ग्राउंड पर चल रहे जलविहार मेला महोत्सव में बवाल हो गया. मेला महोत्सव में रोक के बावजूद स्वीट नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रशियन गर्ल्स का डांस प्रोग्राम भी रखा गया था. रशियन गर्ल के ठुमके देखने आई भीड़ बेकाबू हो गई. इस पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.
पुलिस ने बरसाई लाठियां
झांसी जिला प्रशासन नें जलविहार मेला महोत्सव की शुरुआत होने से पहले ही समिति को इस तरह के कार्यक्रम नहीं करने को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए थे. इसके बावजूद भी स्वीट नाइट कार्यक्रम में रशियन गर्ल्स को बुलाया गया. भीड़ बेकाबू होने लगी तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. अब मामले में मेला समिति पर सवाल उठ रहे हैं.
.
Tags: Jhansi news, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 18:26 IST