रामकुमार नायक, रायपुरः छत्तीसगढ़ में मॉनसून की विदाई के पहले मॉनसूनी गतिविधियों में उतार चढ़ाव जारी है. अब दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई शुरू हो गई है, और अगले सप्ताह 10 से 15 अक्टूबर के आसपास छत्तीसगढ़ से भी मानसून की विदाई संभावित है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में जम्मू कश्मीर के शेष बाग, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश सहित कई क्षेत्रों में मानसून की विदाई का समय है.
मॉनसून की विदाई का समय
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया कि, आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि आज शुक्रवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है. वहीं बीते कुछ दिनों से बारिश न होने के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. कल गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है.
सामान्य से 7 फीसदी बारिश कम
मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया कि, अब प्रदेश में भी मॉनसून की विदाई के आसार बनने लगे है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. प्रदेश में एक जून से लेकर अब तक की स्थिति में 1036 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो पर्याप्त मानी जा रही है. हालांकि यह बारिश सामान्य से लगभग 7 फीसद कम है.
छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को सरगुजा संभाग के एक-दो जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लेकिन अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के किसी भी इलाके में तेज या भारी बारिश के आसार नहीं हैं. वही दिन में तापमान बढ़ेगा जिसकी वजह से गर्मी और उमस की स्थिति बनी रहेगी.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 16:37 IST