अभिलाष मिश्रा/इंदौर. इंदौर के ब्रिलियंट कान्वेंट सेंटर में चल रहे दो दिवसीय डायबिटीज मेले में लगभग 4000 लोगों की निशुल्क जांच की गई है. इंदौर के स्कीम नंबर 78 के ब्रिलियंट कान्वेंट सेंटर में दो दिवसीय डायबिटीज मेले का आयोजन शनिवार और रविवार को किया गया था, जहां बड़ी संख्या में लोग दोनों दिन डायबिटीज मेले में शामिल होने के लिए पहुंचे.
4000 लोगों ने करवाई निशुल्क जांच
जहां इस मेले में लगभग 4000 लोगों की निशुल्क जांच की गई, जिसमें लोगों के ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की गई. साथ ही डायबिटीज मेले के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने का जहां एक ओर प्रयास किया गया. वहीं दूसरी ओर डायबिटीज से संबंधित लोगों की कई भ्रांतियों को दूर भी किया गया. जांच के साथ-साथ ही लोगों के स्वस्थ जीवन के लिए उन्हें व्यायाम और एक्सरसाइज भी सिखाई गई.
कठपुतली नाटक बना आकर्षण का केंद्र
वहीं रविवार शाम 7:00 बजे से कठपुतलियों के माध्यम से नाटक दिखाकर युवाओं को डायबिटीज से बचाने के लिए कठपुतली नाटक भी दिखाया गया. बता दें की दो दिवसीय इस मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. लोगों ने शुगर की निशुल्क जांच करवाई. मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील एम. जैन ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 10 वर्ष पहले ही बता दिया था कि 2030 तक भारत में मधुमेह के मरीजों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंच जाएगी, लेकिन 2013 में ही संख्या इस आंकड़े तक पहुंच गई.
ऐसी कार्यक्रम जरूरी
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक भारत विश्व में मधुमेह की राजधानी बन गया है. इसलिए इस डायबिटीज मेले का आयोजन काफी महत्वपूर्ण था. डायबिटीज की रोकथाम और लोगों में इसको लेकर जागरूकता लाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बेहद जरूरी है.
.
FIRST PUBLISHED : October 5, 2023, 17:42 IST