दूल्हा-दुल्हन ने वेडिंग फोटोशूट पर किया ऐसा स्टंट लोगों के छूट गए पसीने, वीडियो देख हंसी नहीं हो पाएगी कंट्रोल

दूल्हा-दुल्हन ने वेडिंग फोटोशूट पर किया ऐसा स्टंट लोगों के छूट गए पसीने, वीडियो देख हंसी नहीं हो पाएगी कंट्रोल

स्टंट करते हुए दूल्हा-दुल्हन का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली :

शादियों में दूल्हा-दुल्हन की अजीबोगरीब तरीके की एंट्री वाले वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. किसी में रोप से लटक कर तो किसी में जमीन को चीर कर दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर पहुंचते हैं. लेकिन एक हालिया वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के ऐसे अजीबोगरीब फोटोशूट का नजारा दिख रहा है, जिसे देख आप सिर पकड़ लेंगे और कहेंगे कि भला अपनी शादी में ऐसा कौन करता है. शादियों में हो रही नई नई एक्सपेरिमेंट का ये नजारा आपको चौंका जाएगा.

यह भी पढ़ें

दूल्हा-दुल्हन की स्टंटबाजी

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में दुल्हन के जोड़े में एक लड़की नजर आती है, वहीं लाल रंग की शर्ट पहने उसके साथ एक लड़का है. कैप्शन में इसे वेडिंग फोटोशूट का नया तरीका बताया गया है. वीडियो को देख लगता है, लड़की अपनी शादी में कुछ हटके करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. इसलिए तो शादी का भारी भरकम लहंगा पहन, वह अजीबोगरीब स्टंट करने लगती है. लहंगा पहने सिर पर चुनरी ओढ़े और गहने से लदी दुल्हन के लिबास में ये लड़की कमाल का स्टंट करती है. लड़के के पैरों के सहारे उस पर चढ़ कर वह अपना एक पैर उसकी सिर के नीचे टिकाती है और दूसरा पैर उसके पैरों पर रख, हवा में लटकती हुई सीधी खड़ी हो जाती है.

लोग बोले- देखना हड्डी न टूट जाए

इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और 1 लाख 19 हजार से अधिक लाइक्स आए हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, पापा की परी, पापा के चमगादड़ के साथ उड़ने की कोशिश करते हुए. वहीं दूसरे ने लिखा, बता रही है इसी तरह से छाती पर चढ़ी रहेगी. तीसरे ने लिखा, बस करो हड्डी टूट जाएगी उसकी.   



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *