Earthquake
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
पश्चिमी यूपी के जिलों में मंगलवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली व सहारनपुर समेत आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।मेरठ देहात क्षेत्र में 2:55 पर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का एपिक सेंटर नेपाल से 2 किलोमीटर दूर बाठे खोला में रहा। वहां पर 6.2 स्केल से भूकंप आया, जबकि मेरठ में 5.5 के स्केल से तेज भूकंप के झटके लगे। भूकंप से लोगों में हड़कंप मच गया।
बिजनौर जनपद में 2.52 पर भूकंप के तेज झटके महसूसर किए गए। बताया गया कि नेपाल भूकंप का केंद्र रहा है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। यह सामान्य से ज्यादा है। सहारनपुर और शामली में भी तकरीबन 40 सेंकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
मेरठ से सटे हस्तिनापुर में भी 2:53 पर भूकंप के बड़े झटके लोगों ने महसूस किए, जिन्हें देखकर हड़कंप मच गया। कुछ लोग अपने घरों से बाहर की ओर निकल आए। हालांकि एक मिनट से भी कम देरी तक भूकंप रहा, लेकिन लोगों में दहशत फैल गई।
मवाना में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। माछरा एवं आसपास के गांव में ग्रामीणों ने भूकंप के झटके महसूस किया। जिलेभर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। लोग घरों से बाहर निकले। शहर से लेकर देहात तक असर देखने को मिला। सभी स्थानों पर कौतुहल रहा। पल्लवपुरम निवासी पूजा का कहना है कि भूकंप इतनी तेज था कि पंखे भी हिलने लगे। डर के चलते वह भी घर से बाहर निकल गए।