राजाराम मंडल/मधुबनी. चंद्रयान-3 की सफलता हर किसी के सिर चढ़कर बोल रही है. ऐसे में अब पूजा पंडाल भी चंद्रयान-3 मॉडल का ही बनाया जा रहा है. जिसे देख लोग भी न सिर्फ आश्चर्यचकित हो जाते हैं, बल्कि लोगों को भारतीय वैज्ञानिक की सफलता भी गर्व की अनुभूति भी होती है. मधुबनी जिले में इंद्र पूजा हर साल धूमधाम से की मनाई जाती है. खासकर जिले के जयनगर में इस पूजा का विशेष महत्व है. यहां का पंडाल भी इस बार इसी थीम पर तैयार किया गया है.
इस उद्देश्य से बनाया गयाचंद्रयान-3 का मॉडल
दरअसल, मधुबनी जिले के जयनगर में कई साल से इंद्रपूजा का आयोजन किया जाता है. लेकिन, इस बार यहां बहुत कुछ खास है. इस बार इंद्र पूजा की तैयारी अलग तरीके से की गई है. इस पूजा का आयोजन जयनगर में कमला नदी के किनारे किया जाता है. इस साल भी ऐसा ही कुछ किया गया है. लेकिन इस साल की इंद्र पूजा की चर्चा यहां बने पंडाल को लेकर है. इस बार पूजा का पंडाल चंद्रयान-3 मॉडल की तर्ज पर बनाया गया है. आयोजकों का कहना है कि चंद्रयान-3 मॉडल का पंडाल बनाने का उद्देश्य भारत के वैज्ञानिकों की सफलता को गांव-गांव तक के लोगों तक पहुंचाना है, ताकि गांव के लोग भी भारत के वैज्ञानिकों पर गर्व महसूस करें.
6 अक्टूबर तक ले सकते हैं मेला का आनंद
अगर आप भी इस अनोखे दृश्य का आनंद लेना चाहते हैं, तो 6 अक्टूबर तक यहां आकर इस सुंदर पंडाल का नजारा ले सकते हैं. 75 साल से कमला रोड में भगवान इंद्र को पूजा और मेला का आयोजन किया जा रहा है, और आयोजन कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ जल, सार्वजनिक शौचालय, मेडिकल सुरक्षा, और अन्य व्यवस्थाओं की व्यवस्था की है.
.
Tags: Bihar News, Latest hindi news, Local18, Madhubani news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2023, 20:25 IST