ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश : योग नगरी ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है. हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां घूमने आते हैं. घूमने आए पर्यटकों को यहां के पर्यटन स्थल, मंदिर व घाट अपनी ओर आकर्षित करते हैं. पर्यटन स्थलों, प्राचीन मंदिरों व घाटों के साथ ही एक और चीज है लोगो को काफी पसंद आती है वो है यहां का स्वाद.
घूमने आए पर्यटक यहां का खान पान काफी पसंद करते है. हम आपको एक ऐसी दुकान के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको लाजवाब पान उपलब्ध हो जाएगा. वो भी एक या दो नहीं बल्कि पान की 30 से ज्यादा वैरायटी के पान आपको यहां उपलब्ध हो जाएंगे. इस दुकान का नाम है DK पान.
50 साल से बना रहे हैं पान
लोकल 18 के साथ हुई बातचीत के दौरान इस दुकान के मालिक अमित कुमार पाल बताते हैं कि ये दुकान ऋषिकेश के जानकी सेतु के पास ही स्थित है. यहां आपको कई सारी वैरायटी के अलग अलग पान उपलब्ध हो जाएंगे. वे बताते हैं कि उन्हें 50 से ज्यादा साल हो गए हैं सभी को पान खिलाते और बेचते हुए. इन्होंने बरेली में करीब 50 साल पहले इस दुकान की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने हरिद्वार और उसके बाद ऋषिकेश में इस दुकान की स्थापना की.
15 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के पान हैं उपलब्ध
अमित बताते हैं कि ऋषिकेश में बहुत कम दुकानें हैं जहां पान उपलब्ध होता है, जिस कारण सभी पर्यटकों को पान नहीं मिल पाता, इसी वजह से उन्होंने ऋषिकेश में इस दुकान की शुरुआत की. इस दुकान में आपको मात्र 15 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के पान उपलब्ध हो जाएंगे जिसमें आपको फैंसी पान, फायर पान, किड्स पान, तंबाकू पान व अन्य कई सारे पान आपको यहां उपलब्ध हो जाएंगे. अगर आप ऋषिकेश घूमने आए हैं या फिर आने की सोच रहें हैं तो DK पान में पान का स्वाद जरूर लें. आपको यहां सुबह 8 बजे से रात के 12 बजे तक पान उपलब्ध हो जाएंगे.
.
Tags: Local18, Rishikesh news, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 14:34 IST